36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Election 2020: दूसरे फेज में BJP-राजद के बीच सीधा मुकाबला, कई सीटों पर JDU को भी मिल रही कड़ी टक्कर

Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव (Bihar Chunav) में जीत-हार के दावों के बीच दूसरे चरण की वोटिंग का इंतजार सभी को है. दूसरे चरण में बीजेपी (BJP) और राजद (RJD) में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दूसरे चरण की 94 में से 28 सीटों पर बीजेपी और राजद के बीच सीधा मुकाबला है. जबकि, साल 2015 में राजद के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली जेडीयू उसके साथ 24 सीटों पर फाइट कर रही है.

Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में जीत-हार के दावों के बीच दूसरे चरण की वोटिंग का इंतजार सभी को है. दूसरे चरण में बीजेपी और राजद में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दूसरे चरण की 94 में से 28 सीटों पर बीजेपी और राजद के बीच सीधा मुकाबला है. जबकि, साल 2015 में राजद के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली जेडीयू उसके साथ 24 सीटों पर फाइट कर रही है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

इस बार के चुनाव का समीकरण

2015 से लेकर 2020 तक के चुनाव में सूबे की राजनीति काफी हद तक बदली है. 2015 में बीजेपी नेता राणा रणधीर ने मधुबन सीट से जदयू के शिवाजी राय को हराया था. इस बार उनके सामने राजद के मदन साह हैं. बीजेपी के मिथिलेश तिवारी भी बैकुंठपुर से जदयू को हराकर विधायक बने. इस बार उनका मुकाबला राजद से है. राघोपुर में महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव के सामने बीजेपी ने सतीश राय हैं. उजियारपुर में राजद के वरिष्ठ नेता आलोक मेहता के सामने बीजेपी के शील कुमार मैदान में हैं. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में उजियारपुर की सीट उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा के पास थी.

Also Read: बिहार चुनाव 2020: पप्पू यादव की रैली में हुआ बड़ा हादसा, मंच गिरने से घायल हुए JAP सुप्रीमो, देखें VIDEO
जेडीयू के सामने भी बड़ी चुनौती

दूसरे दौर में कम सीटों पर लड़ रही जेडीयू की चुनौती भी बड़ी है. हथुआ में मंत्री रामसेवक सिंह के सामने राजद के राजेश कुशवाहा हैं. परसा सीट पर चंद्रिका राय को राजद के छोटेलाल राय टक्कर दे रहे हैं. हसनपुर में जेडीयू के राजकुमार राय और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव मैदान में हैं. महनार में उमेश कुशवाहा के सामने रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह हैं. दरभंगा ग्रामीण सीट पर जेडीयू के फराज फातमी को राजद के ललित यादव टक्कर दे रहे हैं. मतलब जेडीयू को कड़ी टक्कर मिल रही है.

कांग्रेस के सामने जेडीयू और बीजेपी

कांग्रेस के लिए भी चुनाव काफी अहम है. बांकीपुर में बीजेपी के नितिन नवीन के सामने कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा हैं. बेगूसराय में अमिता भूषण को बीजेपी के कुंदन सिंह टक्कर देते दिख रहे हैं. भागलपुर में अजित शर्मा की बीजेपी के रोहित पांडेय से टक्कर है. पटना साहिब सीट पर बीजेपी के कद्दावर नेता नंद किशोर यादव के सामने कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा हैं. जबकि, नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार के सामने गुंजन पटेल हैं. कुचायकोट में काली पांडेय और जेडीयू के अमरेंद्र पांडेय में टक्कर है.

Also Read: Bihar Election 2020: BJP अध्यक्ष का महागठबंधन पर बड़ा हमला, कहा- कुशासन के कारण CM नीतीश ने छोड़ा था लालू का साथ
बीजेपी की इतने सीटों पर है टक्कर

बीजेपी और राजद- 28

बीजेपी और कांग्रेस-12

बीजेपी और भाकपा- 3

बीजेपी और माले- 3

जेडीयू को इतने सीटों पर चुनौती

जेडीयू और राजद – 24

जेडीयू और कांग्रेस- 12

जेडीयू और माले- 3

जेडीयू और माकपा- 3

जेडीयू और भाकपा- 1

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें