34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Election 2020: शिवहर हत्याकांड को तेजस्वी यादव ने कहा निंदनीय, राज्य सरकार से कानून-व्यवस्था पर पूछे सवाल

Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव (Bihar Chunav) में पहले चरण की वोटिंग के पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. शिवहर हत्याकांड (Sheohar Case) पर राजद नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार सरकार को घेरा है. पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि शिवहर की घटना अत्यंत निंदनीय है. राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर भी बिहार सरकार को घेरा.

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को है. इसके पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. शिवहर हत्याकांड पर राजद नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है. पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि शिवहर की घटना अत्यंत निंदनीय है. उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर भी बिहार सरकार को घेरा.

सरकार से नहीं संभल रहा बिहार- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने रविवार को पत्रकारों से कहा शिवहर की घटना अत्यंत निंदनीय है. बिहार सरकार ऊर्जा विहीन हो चुकी है. सीएम नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है. शिवहर मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कैंडिडेट्स को सुरक्षा बल मिलता है. शिवहर में मारे गए प्रत्याशी को सुरक्षा मिली थी या नहीं इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. तेजस्वी के मुताबिक उनकी सरकार बनने पर शिक्षा को सुधारा जाएगा.

प्रत्याशी की गोली मारकर हुई थी हत्या

बता दें शिवहर जिले के पुरनैहिया प्रखंड के हथसार गांव में शनिवार की शाम चुनाव प्रचार कर रहे जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इसमें श्रीनारायण समेत तीन लोग जख्मी हो गये. इलाज के लिए सीतामढ़ी ले जाने के क्रम में श्रीनारायण सिंह ने दम तोड़ दिया था. बाद में एक समर्थक की भी मौत हो गयी. समर्थकों ने दो में से एक हमलावर को पीट-पीटकर मार डाला था.

Posted : Abhishek.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें