Bihar Corona News: पीएम मोदी ने कोरोना से संक्रमित सीएम नीतीश को किया फोन, सेहत से जुड़ी ली जानकारी

Bihar Corona News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई और स्वर कोकिला लता मंगेशकर के स्वास्थ्य की जानकारी ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फोन कर कोरोना वायरस से संक्रमित नीतीश कुमार, बसवराज बोम्मई और लता मंगेशकर के सेहत की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 8:47 PM

Bihar Corona News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई और स्वर कोकिला लता मंगेशकर के स्वास्थ्य की जानकारी ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फोन कर कोरोना वायरस से संक्रमित नीतीश कुमार, बसवराज बोम्मई और लता मंगेशकर के सेहत की जानकारी ली.

गौर हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बोम्मई कोविड19 से संक्रमित हो गए हैं. लता मंगेशकर को भी कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 92 वर्षीय गायिका को कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं. सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पीएम मोदी ने दोनों मुख्यमंत्रियों के साथ ही लता मंगेशकर के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम साढ़े चार बजे बसवराज बोम्मई को फोन किया और उनके तथा परिवार के दो अन्य संक्रमित सदस्यों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. बयान के मुताबिक, बातचीत पांच मिनट तक चली. इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को उपयुक्त उपचार कराने की सलाह दी.

बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कर्नाटक में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री बोम्मई ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह कोविड-19 पर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक कर रहे हैं, ताकि उनके साथ 13 जनवरी की बैठक के लिए तैयारी की जा सके.

बयान के मुताबिक, बोम्मई ने प्रधानमंत्री को बताया कि सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं और टीकाकरण अभियान तेज कर दिया गया है. साथ ही विशेषज्ञों की सिफारिशों पर उपाय किए जाएंगे. सूत्रों ने बताया कि बोम्मई जांच के लिए मणिपाल अस्पताल गए और बाद में घर लौट आए, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ कोविड पर एक वर्चुअल मीटिंग की.

Also Read: Bihar News: 14 जनवरी के बाद पटना में इस वजह से बदलेगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आवास!

Next Article

Exit mobile version