Bihar Corona News: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एकबार फिर से तेज हो गयी थी. पिछले महीने अप्रैल में कोरोना ने फिर से उत्पात मचाना शुरू किया था. रोजाना सौ से अधिक मामले सामने आने लगे थे. लेकिन एकबार अब फिर से कोरोना के आंकड़े ठंडे हुए हैं. मरीजों की संख्या पहले की तुलना में अब कम हुई है. लेकिन अगर आप अभी भी लापरवाह हैं तो सतर्क हो जाइये क्योंकि कोरोना के आंकड़े भले ही डरावने नहीं हैं पर मौत का सिलसिला भी अभी थमा नहीं है. बिहार में एक और कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है. भागलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ा है.
भागलपुर में एक कोरोना संक्रमित की मौत, एक नया मरीज मिला
भागलपुर के मायागंज स्थित JLNMCH अस्पताल में मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी. पीरपैंती निवासी मरीज को सात मई को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरीज का इलाज आइसीयू में चल रहा था. नौ मई को सुबह 10 बजे मरीज की मौत हो गयी.
मृतक को थी ये परेशानी...
अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि मरीज को सर्दी, खांसी व बुखार समेत अन्य परेशानियां थी. उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के साथ शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इधर मायागंज अस्पताल में मंगलवार को जांच में एक 60 वर्षीय वृद्ध को कोविड पॉजिटिव पाया गया. वहीं एक मरीज का इलाज मायागंज अस्पताल के कोविड वार्ड में चल रहा है.
गया में 10 लोगों की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव
गया जिले में मंगलवार को विभिन्न जगहों पर जांच में 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को संक्रमितों में डुमरिया के छह, गया शहर के दो, इमामगंज व परैया के एक-एक लोग शामिल हैं. फिलहाल, जिले में 66 कोरोना संक्रमित मरीज सक्रिय हैं. इसमें चार का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल व अन्य मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. बता दें कि बिहार में कोरोना से पहले भी कई मौत हो चुकी है. गया और भागलपुर में भी कोरोना मरीजों ने दम पूर्व में तोड़ा है.
Published By: Thakur Shaktilochan