Bihar Corona News: बिहार में कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार नये संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ हुए मरीज

Bihar Corona News Update कोरोना की तीसरी लहर में रविवार को पहली बार बिहार (Covid Cases in Bihar) में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नये संक्रमितों की संख्या से अधिक रही. राज्य में आज कोरोना के 5410 नये संक्रमित मिले है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2022 8:57 PM

Bihar Corona News Update कोरोना की तीसरी लहर में रविवार को पहली बार बिहार (Covid Cases in Bihar) में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नये संक्रमितों की संख्या से अधिक रही. राज्य में आज कोरोना के 5410 नये संक्रमित मिले है. जबकि, 5809 मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 35,508 हो गयी है. रविवार को संक्रमण दर भी घट कर 3.45 फीसदी रह गयी है. वहीं, इससे पूर्व शनिवार को यह 3.66 फीसदी थी.

इन सबके बीच, बिहार में रिकवरी दर 93.95 फीसदी है. कुल एक लाख 56 हजार 659 सैंपलों की जांच की गयी. वहीं, बिहार में सबसे अधिक एक्टिव मरीज पटना जिले में 13,182 हैं. इसके बाद मुजफ्फरपुर जिले में 1773, समस्तीपुर जिले में 1293, मुंगेर जिले में 1255, दरभंगा जिले में 1216, भागलपुर जिले में 1106, बेगूसराय जिले में 1088, सारण जिले में 1033, सहरसा जिले में 938 और पूर्णिया जिले में 918 एक्टिव मरीज हैं.

पिछले 24 घंटे में नये केस पाये जाने के मामले में देश भर में बिहार का 14वां स्थान है. पहले स्थान पर 46,205 मरीजों के साथ महाराष्ट्र है. वहीं, दूसरे स्थान पर 32,792 मरीजों के साथ कर्नाटक है. तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है, वहां रविवार को 23,989 नये मरीज मिले हैं.

बिहार में सबसे अधिक कोरोना के नए मामले 1575 पटना में पाये गये है. जबकि, समस्तीपुर में 349, मुजफ्फरपुर में 333, पूर्णिया में 248, भागलपुर में 189, बेगूसराय में 179, दरभंगा में 175, मुंगेर में 159, सहरसा में 148, सारण व वैशाली में 142, मधेपुरा में 131, बांका में 105, नालंदा में 104 और भोजपुर में 102 नये केस पाये गये है.

Also Read: Bihar Corona News: बिहार में पिछले 24 घंटों में सामने आए 5410 नये मामले, देश भर में 14वां स्थान

Next Article

Exit mobile version