बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक का आयोजन बिहार विधानसभा के बजट सत्र के बाद शाम 6 बजे सचिवालय में रखी गयी है. होली के पहले होने वाली इस कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है. इस बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत बिहार मंत्री परिषद के सभी सदस्य शामिल होंगे. बैठक में सबकी नजर राज्य में होने वाली शिक्षक बहाली के नियमावली पर है. लोगों को उम्मीद थी कि पिछले कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को पास कर दिया जाएगा. मगर, वित्त विभाग की मंजूरी नहीं मिलने के कारण इसे रोक दिया गया था.
शिक्षक बहाली नियमावली को कैबिनेट से मिली सकती है मंजूरी
शिक्षक बहाली नियमावली पिछले कैबिनेट में पास नहीं हो सकी थी. मगर, इस बार इसे वित्त विभाग ने पास कर दिया है. ऐसे में अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि आज शाम उन्हें खुशखबरी मिल सकती है. गौरतलब है कि पिछले कैबिनेट की बैठक से पहले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने ट्वीट करके बताया था कि उन्होंने नियमावली पर हस्ताक्षर कर दिया है. ऐसे में अब बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी. हालांकि, वित्त विभाग से हरी झंडी नहीं मिलने के कारण ये पास नहीं हो सका. अब बताया जा रहा है कि अन्य विभागों के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है. बताया जा रहा है कि कई अन्य विभागों में पदों के सृजन पर सहमति बन सकती है.
मेट्रो परिजना के लिए भी हो सकती है बड़ी घोषणा
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार इस कैबिनेट की बैठक में मेट्रो परियोजना की काम को तेजी लाने के लिए भी राशि का आवंटन किया जाएगा. गौरतलब है कि 24 फरवरी को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में 28 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. इसमें बड़ी संख्या में पदों के सृजन को स्वीकृति मिली थी. साथ ही, विभिन्न परियोजनाओं के लिए राशि का आवंटन किया गया था.