बिहार में कांग्रेस को कौन से 2 मंत्रालय मिले? अजीत शर्मा ने मंत्री नहीं बनाये जाने पर क्या कहा, जानिये

बिहार में मंत्रीमंडल विस्तार हुआ और कांग्रेस के पास दो मंत्री पद आए. जानिये कांग्रेस के पास किन दो मंत्रालय का जिम्मा आया है. वहीं रेस में चल रहे अजीत शर्मा मंत्री पद नहीं मिलने पर क्या बोले...

By Prabhat Khabar Print Desk | August 16, 2022 3:51 PM

Bihar Politics: बिहार में मंत्रीमंडल का विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) कर दिया गया है. महागठबंधन की नयी सरकार में नीतीश कैबिनेट में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के अलावे 31 नये मंत्रियों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण किया. नयी सरकार में राजद और जदयू के अलावे कांग्रेस को दो और हम पार्टी को एक मंत्री पद मिला है. कांग्रेस से 4 मंत्री बनने की संभावना थी लेकिन रेस में चल रहे अजीत शर्मा और मदन मोहन झा को मंत्री नहीं बनाया गया.

कांग्रेस को मिले दो मंत्री पद, इन दो चेहरों को चुना

बिहार में मंत्रीमंडल का विस्तार किया गया तो कांग्रेस की झोली में दो मंत्री पद आए. पार्टी ने आफाक आलम और मुरारी गौतम को मंत्री बनाने का फैसला लिया. दिल्ली से इस फैसले पर अंतिम मुहर लगी. कांग्रेस को इस बार दो मंत्री पद मिला. जबकि ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि महागठबंधन में तीन से चार पद मिल सकते हैं. हाल में ही कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से इस सिलसिले में मुलाकात भी की थी.

कार्यकर्ताओं का गुस्सा

कांग्रेस से आफाक आलम को पशु एवं मत्स्य संसाधन का जिम्मा मिला है जबकि मुरारी प्रसाद गौतम को पंचायती राज की कमान सौंपी गयी है. इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के दिन ही पटना के कांग्रेस ऑफिस (सदाकत आश्रम) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से मंत्रियों की कम संख्या को लेकर बवाल काटा था. बिहार प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के खिलाफ नारेबाजी की गयी थी.

Also Read: Bihar Cabinet: स्वास्थ्य मंत्रालय तेजप्रताप नहीं बल्कि तेजस्वी यादव के पास, जानें क्या हो सकती है वजह
नहीं मिला मंत्री पद तो बोले अजीत शर्मा…

बता दें कि कांग्रेस को तीन से चार मंत्री पद मिलने की उम्मीदें थी. कुछ दिनों से विधायक दल के नेता अजीत शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का नाम भी दौड़ में रहा. लेकिन अंतिम दो नामों पर दिल्ली से सहमति मिली और आफाक आलम और मुरारी गौतम को मंत्री बनाया गया. अजीत शर्मा से मीडिया ने इस बारे में सवाल भी किया तो उन्होंने कहा कि मंत्री बनना महत्वपूर्ण नहीं है. हमें एकजुट होकर काम करना है. महंगाई, बेरोजगारी व किसानों के मुद्दों पर काम करना है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version