Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
सीवान. सिवान में सोमवार को एक घर में अचानक आग लग गई. आग लगने से दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस हादसे में एक मासूम बच्चा मामूली रूप से जल गया. जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि शार्ट सर्किट के कारण फ्रीज से धुआं निकलने लगा और आग दूसरे कमरे में फैल गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ले की है.
बिहार के मजदूरों पर हिंसात्मक हमले की खबरों के संबंध में बिहार के राज्यपाल ने तमिलनाडु के राज्यपाल से बातचीत की. आपको बता दें कि राज्यपाल ने पहले इस पर उत्तर भारतीय श्रमिकों से आग्रह किया था कि वे तमिलनाडु में न घबरायें, ना ही वहां असुरक्षित महसूस करें.
पटना में CBI की रेड पर राजद प्रवक्ता शक्ति यादव बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने काले चेहरे का उदाहरण पेश किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि होली में पूरा देश सराबोर है, ऐसे मौके पर रेड शर्मनाक है. शक्ति यादव ने आगे कहा कि केन्द्र सरकार परेशान करने की कोशिश कर रही है, लेकिन इससे हम डरनेवाले नहीं है.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से तमिलनाडु में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. पार्टी की ओर से जारी ट्वीट में 3 हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं और कहा गया है कि बिहार के कामगारों को मदद मुहैया कराई जाएगी. पार्टी ने 8285397098, 9386566600, 9013869899 नंबर जारी किए हैं.
भागलपुर के नवगछिया में कदवा ओपी क्षेत्र के नवीन नगर पुनामा के दियारा क्षेत्र में नीलगायों के आतंक से किसान परेशान और भयभीत हैं. रविवार को 25-30 की झूंड में नर नीलगाय यानि साड ने नवीन नगर पुनामा के एक किसान पर जानलेवा हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया. मृतक नवीन नगर पुनामा निवासी कनिक यादव बताया जा रहा है.
पूर्णिया में 11 वर्षीया एक बच्ची को बहला-फुसलाकर पड़ोसी युवक लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. इतना ही नहीं अपनी अश्लील हरकतों का उसने मोबाइल पर वीडियो भी बना लिया. जब बच्ची के पिता ने अपनी बेटी का अश्लील वीडियो देखा तो इतना सदमे में आ गया कि तत्काल उसकी मौत हो गयी. पिता की मौत के बाद पड़ोसी युवक की अश्लील हरकतों का मामला उजागर हुआ और पीड़ित बच्ची ने अपनी मां से आपबीती सुनाई.
बांका के दक्षिणी क्षेत्र के जंगलों में इन दिनों आग तबाही मचा रहा है. रानी झाना से यह आग शुरु होकर सूईया जंगल होते हुए मचना के जंगलों तक फैल गया है. आग की लपटें और आसमान में उठता धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा है. स्थानीय ग्रामीण हरि प्रसाद किस्कू, मनोज हेम्ब्रम, संतोष कुमार, निर्पति सिंह सहित अन्य ने बताया कि तीन दिन से अगलगी की घटना जारी है
Bihar Crime News: बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के दियारा में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो अपराधियों को बम, पिस्तौल एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि दो अपराधी गंगा में कूद कर फरार हो गये हैं. बेगूसराय एसपी ने बताया कि देर रात गुप्त सूचना मिली कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या गंगा घाट जाने वाले रास्ते के किनारे झाड़ी में एक झोला कुछ रखा हुआ है. सूचना मिलते ही पहुंचे तेघड़ा थानाध्यक्ष ने उक्त स्थल पर पहुंच कर झाड़ी में दो झोला प्लास्टिक के अंदर एक सुतली लपेटा हुआ छोटा डब्बा वाला जिन्दा बम बरामद किया गया.
बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र की रुदौली पंचायत के भरौल गांव के वार्ड संख्या चार में रविवार की शाम मछली मारने के दौरान बलान नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रुदौली पंचायत के भरौल गांव निवासी स्व फुचो सहनी का करीब 38 वर्षीय पुत्र जोगेश्वर सहनी के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति बलान नदी में मछली मार रहा था. उसी दौरान नाव पर से पैर फिसल जाने के कारण उक्त व्यक्ति गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबकर उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए