Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश ने सीजेएम कोर्ट में स्टालिन के खिलाफ परिवाद दायर कराया है. इस मामले पर कोर्ट आगामी 18 मार्च को सुनवाई करेगी. कटरा थाना क्षेत्र धनौर निवासी वेद प्रकाश ने विभिन्न धाराओं के तहत तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर कराया है. दायर परिवाद में यह आरोप लगाया गया है कि तमिलनाडु में रह रहे बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट की जा रही है और हत्या के बाद उनके शवों को भी गायब कर दिया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को उनका शव तक नहीं मिल रहा है.
बिहार के चार डीएसपी को अनुमंडलों में प्रतिनियुक्त किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने रिक्त अनुमंडलों में एसडीपीओ को प्रतिनियुक्त किया है. इस संबंध में एडीजी मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है. 28 फरवरी को कई एसडीपीओ सेवानिवृत हो गए थे. लिहाजा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पुलिस मुख्य़ालय ने डीएसपी की प्रतिनियुक्ति की है. सरकार द्वारा पोस्टिंग के बाद ये सभी मूल स्थान पर चले जायेंगे. पुलिस मुख्यालय के डीएसपी रामपुकार सिंह को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मोतिहारी में प्रतिनियुक्त किया गया है. वही एसटीएफ के डीएसपी सोनू कुमार राय को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर छपरा, एसटीएफ के डीएसपी विभास कुमार को रामनगर एसडीपीओ के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं बीएमपी के डीएसपी प्रांजल को पटना जिला में विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.
बिहार के 4 सदस्यीय अधिकारियों की टीम तमिलनाडु के लिए रवाना हो गयी. हिंदी भाषी मजदूरों के साथ हो रही हिंसक घटनाओं की हकीकत ये टीम पता करेगी. राज्य सरकार ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट की घटना की जांच के लिए आइएएस अधिकारी बालामुरूगन डी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम बनायी है. जांच टीम में बाला मुरुगन डी के अलावा सीआइडी के आइजी पी कन्नन, श्रम संसाधन विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार और एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को रखा गया है. इनमें बालामुरुगन डी और पी कन्नन तमिलनाडु के ही रहने वाले हैं. उन्हें स्थानीय स्तर पर भी चीजों को समझने में आसानी होगी.
भागलपुर के सबौर सीओ अजित कुमार झा के खिलाफ डीएम ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को आरोप पत्र गठित कर भेजा है. सीओ पर कई तरह के आरोप लगे हैं. 10 जनवरी को ने राजस्व संबंधी बैठक की थी. बैठक में पाया गया था कि दाखिल-खारिज के कुल लंबित 1882 आवेदन हैं, जिसमें सीओ के लॉगिन पर 772 आवेदन लंबित हैं. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सबौर अंचल को भू-लगान का वार्षिक लक्ष्य 134 लाख है, वर्तमान में सिर्फ 19.47 लाख की वसूली की गयी है. लगान वसूली संबंधी कैंप भी आयोजित करने की सूचना भी नहीं दी गयी.
समस्तीपुर में पूर्व मुखिया हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 6 लाख में सुपारी दी गयी थी 20 फरवरी को विभूतिपुर थाना क्षेत्र में सुरेंद्र प्रसाद सिंह और उनके सहयोगी की गोली मारकर कर दी गयी थी. इस मामले में आरोपित लाल बाबू प्रसाद को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.
तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट और हिंसा की घटना की हकीकत का पता करने बिहार के आला अधिकारियों की टीम तमिलनाडु आज शनिवार जाएगी. एक तरफ जहां तमिलनाडु के डीजीपी और उसके बाद अब सरकार के मंत्री यह दावा कर रहे हैं कि तमाम बातें भ्रामक है और गलत खबरें फैलाई गयी है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि हकीकत का पता करने बिहार से अधिकारियों की टीम वहां आज जा रही है.
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी उनकी सहायता के लिए हरसंभव तैयार है. पार्टी द्वारा हेल्प लाइन नंबर (9155990238) भी जारी किया गया है, जिस पर तमिलनाडु में रहने वाले बिहार के लोग कॉल या व्हाट्सअप कर संपर्क कर सकते हैं
तमिलनाडु में बिहार समेत हिंदी भाषी राज्यों के मजदूरों को टारगेट बनाने और मारपीट करने के दावे को लेकर अब बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु सरकार की सक्रियता भी बढ़ गयी है. तमिलनाडु के डीजीपी की ओर से जारी बयान के बाद बिहार विधानसभा में घमासान मचा. विपक्षी पार्टी की मांग पर अब बिहार के आला अफसरों की एक टीम तमिलनाडु भेजी जा रही है. वहीं तमिलनाडु पुलिस ने भ्रामक खबर वायरल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है. जबकि अब सरकार के मंत्री व टेक्सटाइल इंडस्ट्री व मिल एसोसिएशन की ओर से भी सफाई पेश की गयी है.
अररिया के सिकटी में खेल-खेल में पुराने अधूरे मकान पर चढ़ने के क्रम में दीवार ढही. इससे एक बच्चे की घटनास्थल पर मौत. वहीं इस घटना में दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया, इलाज के बाद दोनों को घर लाया जा चुका है. जानकारी के अनुसार मामला प्रखंड की बेंगा पंचायत के वार्ड संख्या 01 करहबाड़ी गांव का है. वहां खलने के कम में एक बच्चा पास ही बने अधूरे मकान की दीवार पर चढ़ गया. चढ़ते ही दीवरा गिर गयी. इसमें एक बच्चा कन्हैया कुमार (2) पिता उमेश मंडल की ईंट गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
बिहार समेत अन्य राज्यों में शराब माफियाओं के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की गयी है. जानकारी के अनुसार, बिहार के जेल में बंद शराब माफिया सुनील भारद्वाज व फुंसो दोरजी करीमी के ठिकानों को ईडी ने खंगाला है. वहीं इनके ही गुर्गे बिहार के वीडियो राय के ठिकाने पर भी दबिश डाली गयी है.
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के सोनवलिया कोडर गांव में रात में घर में सोये 40 वर्षीय युवक को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल चंद्रिका राय को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए