जमुई के जंगल से 1 क्विंटल विस्फोटक और हथियार बरामद, भागलपुर में कचरे पर रखा बम फूटा

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की तमाम खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2021 9:00 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की तमाम खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

जमुई के जंगल से 1 क्विंटल विस्फोटक और हथियार बरामद

जमुई पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान में बड़ी सफलता पाई है. झाझा थाना इलाके के जुड़पनिया जंगल में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक व हथियार बरामद किये हैं.अमोनियम नाइट्रेट से बनाया बम गड्ढे में ड्रम में भरकर रखा गया था. मास्केट और देसी पिस्टल भी पुलिस ने जब्त किया है. ऐसा माना जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस के खिलाफ बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए ये सामग्री जुटाई थी.

तिलक समारोह में जा रही गाड़ी पलटी, तीन की मौत

नालंदा में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ. तिलक समारोह में शामिल होने जा रही गाड़ी गड्ढे में पलट गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सरमेरा थाना क्षेत्र के मीरनगर के पास हुए इस हादसे में लड़की के नाना, मौसा और पंडित की मौत हो गयी. सभी नालंदा से पटना जा रहे थे.

खुले में नमाज का मुद्दा बिहार में गरमाया

खुले में नमाज पढ़ने का मुद्दा गरमाया हुआ है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसपर पाबंदी की बात कही तो बिहार में भी इसे लेकर सियासत गरमा गयी है. भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का बयान सुर्खियों में है जिसमें उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाये जाने की मांग की है. वहीं हाल में ही विधानसभा के अंदर वंदे मातरम गीत गाने का विरोध करने का मामला भी उन्होंने दोहराया.

जमुई में जंगल से अमोनियम नाइट्रेट व मास्केट बरामद

जमुई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट व मास्केट बरामद किया है. झाझा थाना के जुरपनिया जंगल से ये बरामदगी हुई है.

छात्र जनशक्ति परिषद ने साधु यादव का पुतला फूंका

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने मामा साधु यादव के खिलाफ अब खुलकर मोर्चा खोल दिया है. तेज प्रताप यादव के संगठन छात्र जनशक्ति परिषद ने राबड़ी देवी के भाई साधु यादव (Sadhu Yadav) का पुतला फूंका और तेजस्वी यादव व उनकी पत्नी के खिलाफ किये बयानबाजी का विरोध जताया.

कूडे के ढेर पर रखे बम फटे

भागलपुर में कूडे के ढेर पर दो बम रखे गये थे. दो बच्चों ने खेल के दौरान बम को उठा लिया. बम विस्फोट होने के कारण बच्चे घायल हो गये. अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.

दरभंगा एयरपोर्ट को बाढ़ के खतरे से बचाने की तैयारी

दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) पर अब बाढ़ का खतरा नहीं मंडराएगा. बिहार सरकार ने इस संभावित खतरे से निपटने की तैयारी तेज कर दी है. जल संसाधन विभाग वायु सेना स्टेशन के अंदर रिंग बांध पर पीसीसी सड़क का निर्माण करेगा. इस प्रोजेक्ट पर करीब 14 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे.

एनसीआरबी के आंकड़ों में बिहार

बिहार पुलिस मुख्यालय ने एनसीआरबी के आंकड़ों के आधार पर दावा किया है कि साल 2020 के प्रदर्शित आंकड़ों के आधार पर बिहार में अपराधों में अपराध कम हुए हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार, 2020 के जारी आंकड़ों में राष्ट्रीय अपराध दर 487.8 है जिसकी तुलना में बिहार का अपराध दर 211.3 है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अपराध की तुलना में बिहार का 25 वां स्थान है.

तेजप्रताप ने मामा साधु को दी नसीहत

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी को लेकर उनके मामा यानी राबड़ी देवी के भाई साधू यादव ने मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को साधु यादव ने तेजस्वी पर हमला करते हुए सारी सीमाएं लांघ दी थी और जमकर बयानबाजी किया. वहीं अब तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप ने बिना नाम लिये उन्हें नसीहत दे दी है और बिहार आकर 'गरदा उड़ाने' की भी धमकी दे दी है.

नवादा में मजदूरों से भरी बस पलटी

नवादा में मजदूरों से भरी एक बस पलट गयी. जिसमें 10 मजदूरों के घायल होने की सूचना है. मजदूरों को अनुमंडल अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया है.

राजद विधायक ने जिला परिषद उम्मीदवार को जड़ा थप्पड़

गोपालगंज में राजद विधायक प्रेम शंकर यादव की गुंडागर्दी देखने को मिली. विधायक ने एक जिला परिषद प्रत्याशी को सड़क पर सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भी आवेदन दिया गया है.

OTA गया में पासिंग आउट परेड का आयोजन, देश की सेवा के लिए सौंपे गये सेना के 108 अधिकारी

बिहार के गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेंनिंग अकादमी में आज पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ. जिसके बाद भारतीय सेना के 108 अधिकारी अब देश की सेवा के लिए सौंपे गये. इनमें श्रीलंका, वियतनाम और भूटान के साथ ही बिहार के भी अधिकारी शामिल हैं.

मनेर में बालू निकालने के दौरान खदान धंसने से दो नाविक की हुई मौत

मनेर थाना क्षेत्र के चौरासी सोन नदी घाट के पास बालू खनन के दौरान बालू खदान धंसने से दबकर दो नाविकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.हल्दी छपरा बदल टोला के रहने वाले राजदेव राय का पुत्र सन्तोष राय (30 वर्ष) व उमेश राय का पुत्र गन्नू कुमार (21 वर्ष) की मौत हुई है.

बैग और बोरी में 2 करोड़ से अधिक रुपये

लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर दीपक कुमार के ठिकानों पर निगरानी की टीम ने आज छापेमारी की. पटना, हाजीपुर और मोतिहारी स्थित ठिकानों पर निगरानी की टीम ने एकसाथ रेड मारा. छापेमारी के दौरान पटना स्थित आवास से जो हकीकत सामने आई उसे देख विजलेंस की टीम भी हैरान रह गई. छापेमारी के दौरान बैग और बोरी में 2 करोड़ से अधिक रुपये भरे हुए मिले.

दीपक कुमार के ठिकानों पर निगरानी का छापा

हाजीपुर के श्रम अधिकारी दीपक कुमार शर्मा के पटना और मोतिहारी के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी चल रही है. पटना के दिघा में महावीर कॉलोनी स्थित इनका निवास से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद की गई है. फिलहाल अभी निगरानी की छापेमारी जारी है.

48 घंटे में दो से तीन डिग्री गिर सकता है न्यूनतम तापमान

पटना. अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान जारी किया गया है. आइएमडी ने साफ किया है कि बिहार में अभी शीतलहर जैसी कोई स्थिति का अनुमान नहीं है. दिन का तापमान अभी बढ़ा हुआ ही रहेगा. इधर, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान आंशिक बदलाव आया है. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री के बीच रहा. यह बात और है कि दिन का पारा अब भी 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.

खाना बनाने के दौरान महिला झुलसी, मौत

भागलपुर के शाहकुंड थाना क्षेत्र के गोरोमासी गांव के सन्नी मंडल की पत्नी सन्नी देवी पांच दिसंबर को खाना बनाने के दौरान झुलस गयी थी. घटना के बाद पति ने झुलसी महिला को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया,जहां इलाज के कम मे शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद बरारी पुलिस ने मृतका की मां सुलतानगंज मंझीली निवासी सावित्री देवी का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. फर्द बयान में मृतका की मां ने घटना मे किसी के दोषी नहीं होने की बात कही है, उन्होने भी खाना बनाने के दौरान झुलसने की बात बतायी है.

ताला काट घर में घुसा चोर, दौड़ा-दौड़ा कर की पिटाई

नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में गुरुवार की देर रात चोरी की नीयत से सत्यांशु के घर में घुसे युवक की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर दी गयी. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने आरोपित युवक के गिरफ्तार कर लिया. सदर अस्पताल लाकर उसका इलाज कराया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मो. असफी उर्फ कैश और घर पुरानी गुदरी बताया. सत्यांशु कुमार के बयान पर शुक्रवार को थाने में प्राथिमकी दर्ज कर असफी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

इडी ने धोखाधड़ी करने वाली चिट फंड कंपनी की संपत्ति की जब्त

पटना. लोगों से फर्जी स्कीम के जरिये करोड़ों रुपये ठगने वाली चिट फंड कंपनी प्रतिज्ञा हॉउसिंग फाइनेंस एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड की संपत्ति को इडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने जब्त कर ली है. गुरुवार को हुई इस कार्रवाई के तहत बिहार के कटिहार और बांका में मौजूद इस कंपनी की 2.48 करोड़ की 10 अचल संपत्तियों को जब्त किया गया. इन संपत्तियों का बाजार मूल्य इससे कहीं ज्यादा है. पश्चिम बंगाल मूल की यह चिट फंड कंपनी बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल एवं अरुणाचल प्रदेश में भी सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गयी. बिहार में इसका कार्य क्षेत्र मुख्य रूप से अररिया, भागलपुर, पटना समेत अन्य जिलों में था.

सीएसपी संचालक से 6.40 लाख रुपये लूटे

जमुई बरहट थाना क्षेत्र के पांड़ो विशनपुर गांव स्थित मनुषघट्टा पुल के पास हथियार से लैस अपराधियों ने बाइक से जा रहे सीएसपी के दो संचालकों से छह लाख 40 हजार रुपये लूट लिये. बरहट थाना क्षेत्र के पाड़ों गांव निवासी राहुल मंडल और लकरा निवासी रोहित कुमार के साथ लूटपाट की गयी. दोनों ने बताया कि बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे थे कि बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की. साथ ही दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की.

शराब पकड़वाने पर चौकीदार की हत्या

बांका सदर थाना क्षेत्र के सोनारी गांव निवासी सह चौकीदार मनिजर मांझी की हत्या शराब माफिया के परिवार वालों ने कर दी. चौकीदार का शव अर्धनग्न अवस्था में शुक्रवार को अहले सुबह अंबातरी बहियार से बरामद किया गया. मृत चौकीदार के पुत्र मुकेश कुमार ने एक महिला सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपित में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेश दास, रावण दास, मंजीत राय व राम प्रसाद राय की पत्नी शामिल है. बताया जाता है कि चौकीदार का मूल घर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनारी गांव है. नौ दिसंबर को शाम पांच बजे शराब संबंधित सूचना जुटाने के लिए वे घर से निकले थे. लेकिन, आठ बजे रात तक घर खाना खाने नहीं पहुंचे. इसके बाद उनकी लाश मिली.

पटना एयरपोर्ट से पांच घंटे तक देर से आयी-गयीं फ्लाइटें

पटना . मौसम का असर पटना से विमानों के परिचालन पर शुक्रवार को भी दिखायी दिया. स्पाइसजेट की अमृतसर वाली फ्लाइट एसजी3724 पांच घंटे 45 मिनट देर से आयी और गयी. वहीं इसी एयरलाइंस की मुंबई से आने वाली फ्लाइट एसजी 923 पांच घंटे देर रही. स्पाइसजेट की मुंबई से आने वाली एक और फ्लाइट एसजी376 तीन घंटे पांच मिनट और दिल्ली से आने वाली फ्लाइट एसजी480 सवा चार घंटे देर से आयी. इन विमानों के यात्री फ्लाइट के लेट होने से तीन से छह घंटे तक पटना एयरपोर्ट पर फंसे रहे.

ओमिक्रॉन को देखते हुए सिलेबस पूरा कराने पर है स्कूलों का जोर

पटना में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए स्कूलों ने पढ़ाई की रणनीति में बदलाव किया है. कोरोना की दूसरी लहर से सबक लेते हुए अब स्कूलों ने जनवरी तक पाठ्यक्रम पूरा करने का लक्ष्य रखा है. यही वजह है कि सीबीएसइ और सीआइएससीइ की टर्म वन की परीक्षा के दौरान भी बाकी कक्षाओं की पढ़ाई को प्रभावित नहीं होने दिया जा रहा है. स्कूलों में सेकेंड टर्म परीक्षाओं के बाद भी लगातार स्कूलों में यूनिट टेस्ट लिये जा रहे हैं. कार्मेल हाइ स्कूल की प्राचार्या सिस्टर मृदुला ने बताया कि अभी ऑफलाइन पढ़ाई के बावजूद ऑनलाइन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूरी कोशिश है कि जनवरी तक कोर्स पूरा करा लिया जाये. इसके साथ ही बच्चों की परीक्षा फरवरी में शुरू करा दी जायेगी. संत डोमेनिक हाइ स्कूल के डायरेक्टर ग्लेन गॉल्सटन ने बताया कि अभी पूरा ध्यान पाठ्यक्रम पूरा करने पर है.

राजस्व कर्मचारी 50 हजार घूस लेते पकड़ाया

आरा निगरानी ने शुक्रवार को जगदीशपुर अंचल कार्यालय से राजस्व कर्मचारी को 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. आरोपित राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र पासवान ने दाखिल-खारिज करने के नाम पर तीन लोगों से रुपये की मांग की थी. बताया जाता है कि सात दिसंबर को कुशुम्हा गांव निवासी लालजी सिंह ने वीरेंद्र पासवान के खिलाफ निगरानी में आवेदन दिया था.

जज से मारपीट के आरोपित थानेदार व दारोगा को जेल

झंझारपुर कोर्ट में जज के साथ मारपीट करने के आरोपित दोनों पुलिस अधिकारियों को शुक्रवार देर शाम जेल भेज दिया गया है. एसीजेएम प्रथम अजय शंकर प्रसाद के कोर्ट ने दोनों को कस्टडी में ले जाने का आदेश दिया. सीआइडी एसपी शैलेश कुमार, एएसपी राजेश कुमार दोनों को रात आठ बजे उपकारा लेकर गये. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर पांच बजे सीआईडी की टीम आरोपित थानाप्रभारी गोपाल कृष्ण व दारोगा अभिमन्यु शर्मा को साथ लेकर झंझारपुर कोर्ट पहुंची. आरोपित की तरफ से बचाव के लिए पांच अधिवक्ताओं की टीम पहुंची थी. जीरह समाप्त होने के बाद कोर्ट ने निर्णय लेने में दो घंटे से ज्यादा का समय लिया गया. टीम में शामिल एसपी शैलेश कुमार व एएसपी राजेश कुमार ने एडीजे प्रथम अविनाश कुमार से उनके चैंबर में तीन घंटे तक पूछताछ की.

आईआईटी पटना के नौ स्टूडेंट्स को 61-61 लाख रुपये का पैकेज

आईआईटी, पटना ने प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड कायम किया है. स्टूडेंट्स को नेशनल और इंटरनेशनल ऑफर भी मिले है. इस बार औसत वेतन भी बढ़ गया है. इंडिया में ही ओरिकल इंडिया ने आईआईटी,पटना के नौ स्टूडेंट्स को 61.3 लाख रुपये का उच्चतम घरेलू पैकेज दिया है. वही, अन्य घरेलू पैकेज में एटलसियन ने छह स्टूडेंट्स को 57.4 लाख रुपये, एमटीएक्स ने एक स्टूडेंट्स को 51.10 लाख रुपये, एडोब इंडिया ने नौ स्टूडेंट्स को 48 लाख रुपये, गूगल इंडिया ने एसडबलयूइ भूमिका के लिए 10 स्टूडेंट्स को 46.5 लाख रुपये सालाना पैकेज दिया है. इंटरनेशनल पैकेज एक्ंसेचर जापान ने तीन स्टूडेंट्स को 47.9 लाख रुपये का पैकेज दिया है. इन सभी स्टूडेंट्स की डिग्री 2022 में पूरी होगी. दिसंबर के पहले सप्ताह तक 87 कंपनियों ने प्लेसमेंट किया है.

 बिहार पंचायत चुनाव में पुत्र ने पिता को हराया

गोपालगंज जिले में बरौली की माधोपुर पंचायत में निवर्तमान मुखिया विजय प्रसाद को उनके बेटे संतोष कुमार गुप्ता ने शिकस्त दी. संतोष प्रसाद को 1981 वोट मिले औ विजय प्रसाद 900 वोट पाकर तीसरे स्थान पर चले गये.

पटना व गया में एक-एक स्कूली छात्र पॉजिटिव

पटना में शुक्रवार को एक 12 साल का छात्र सहित कुल छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. यह शहर के शास्त्रीनगर इलाके का रहने वाला है, जो क्लास छह में पढ़ता है. हालांकि, उसका स्वास्थ्य ठीक है और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. वहीं, गया जिले में एक स्कूली छात्र में कोरोना की पुष्टि हुई है. उसके सैंपल की जांच पीएमसीएच में की गयी थी.

राज्य में ओमिक्रोन का एक भी मामला नहीं

बिहार में अब तक ओमिक्रॉन का एक भी मामला नहीं मिला है. हालांकि, विदेश से लौटनेवाले सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. लेकिन, इनमें से किसी में भी ओमिक्रॉन नहीं पाया गया है. ट्रैवल हिस्ट्री वाले पॉजिटिव लोगों के साथ अन्य लोगों के सैंपलों को भी जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है. रिपोर्ट का इंतजार है. अनलॉक-10 की अवधि 15 दिसंबर को समाप्त हो रही है.

Next Article

Exit mobile version