Bihar Board Matric Inter Result 2021 Date Live Updates, BSEB 10th 12th Result, Sarkari Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड द्वारा संचालित इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य संपन्न हो गया है वहीं मैट्रिक की कॉपियों की जांच जारी है. बिहार बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा गया है कि हर हाल में मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 24 मार्च तक पूरा करना होगा. अब छात्रों इंटर-मैट्रिक के लाखों छात्रों को इंतजार है कि रिजल्ट कब जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड के रिजल्ट onlinebseb.in, biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.online, biharboard.ac.in पर उपलब्ध होंगे. बिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर के परिणाम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ
देश के सभी राज्यों में सबसे पहले 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देने के लिए बिहार बोर्ड को जाना जाता है. इस बार तो स्थिति ये है कि सीबीएसई, आईसीएसई सहित कई राज्यों के बोर्ड एग्जाम शुरू भी नहीं होंगे और बिहार बोर्ड का रिजल्ट आ जाएगा. बता दें कि सीबीएसई सहित कई राज्यों की वार्षीक परीक्षा मई में हैं.
बता दें कि बीते साल (2020) में परीक्षा 13 फरवरी को खत्म हो गई थी और रिजल्ट 24 मार्च को जारी कर दिया गया था.कोरोना संकट के बाद भी रिकॉर्ड 40 दिनों में रिजल्ट की घोषणा हुई थी. इस बार उससे कम समय में रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है. बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट संबंधित जानकारी आधिकारिक ट्विटर हैंडल @officialbseb पर भी दी जाएगी.
इंटर की कॉपियों की जांच हो गयी है और मैट्रिक की कॉपियों की जांच 24-25 मार्च तक हो जाएगी. ऐसे में संभावना है कि इंटर का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. सूत्रों से मिल जानकारी के अनुसार होली से पहले इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. वहीं मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है.
इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कई केंद्रों पर बुधवार को समाप्त हो गया. मूल्यांकन कार्य समाप्त होने के साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि हर हाल में मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 24 मार्च तक पूरा करना होगा. इसके लिए किसी विषय के शिक्षक व परीक्षक की कमी होने पर स्थानीय स्तर पर मूल्यांकन कार्य के लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. इसमें 13.84 लाख छात्र-छात्रों ने हिस्सा लिया था. वहीं, बिहार बोर्ड मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन 12 मार्च से जारी है. इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए.
Posted By: Utpal Kant