बिहार में नियोजित शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, सक्षमता परीक्षा को लेकर सरकार ने लिया ये फैसला

अब न सिर्फ ऑनलाइन बल्कि ऑफलाइन परीक्षा का भी मौका नियोजित शिक्षकों को दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाह से सरकार ने यह तय किया है कि जो तीन परीक्षा ऑनलाइन हो रही है, उसके अलावा दो लिखित परीक्षा का मौका दिया जाएगा. मतलब अब कुल पांच परीक्षा का मौका दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 15, 2024 3:59 PM

पटना. बिहार के नियोजित शिक्षकों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस संबंध में कहा है कि सरकार नियोजित शिक्षकों की मांगों पर गंभीरता से विचार कर रही है. विजय चौधरी ने कहा कि नियोजित टीचरों की मुख्य समस्या ऑनलाइन परीक्षा को लेकर थी. बहुत से शिक्षक जो पुराने थे, उन्हें इससे समस्या हो रही थी. अब ऑफलाइन परीक्षा की बात कर ली गई है. अब न सिर्फ ऑनलाइन बल्कि ऑफलाइन परीक्षा का भी मौका नियोजित शिक्षकों को दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाह से सरकार ने यह तय किया है कि जो तीन परीक्षा ऑनलाइन हो रही है, उसके अलावा दो लिखित परीक्षा का मौका दिया जाएगा. मतलब अब कुल पांच परीक्षा का मौका दिया जायेगा.

हंगामे के बाद हरकत में आयी सरकार

13 फरवरी को नियोजित शिक्षक पटना में विधानसभा घेरा करने पहुंच गए थे. इसके बाद हंगामा हुआ तो नई सरकार भी हरकत में आती दिख रही है.अब इस मामले में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नियोजित शिक्षक जिनके सरकारीकरण की प्रक्रिया चल रही है. उन्हें हमने आश्वाशन दिया था कि उनके हक़ में फैसला लिया जाएगा और अब यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमने नियोजित शिक्षकों को धैर्य रखने को कहा था, सरकार उनका ध्यान रखेगी. कुछ संगठनों ने आंदोलन को स्थगित भी किया. उनकी जो कठिनाइयां थीं, उसे दूर कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा में सुधार स्पष्ट तौर पर दिख रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्कूलों को व्यवस्थित किया गया है.

Also Read: बिहार के नियोजित शिक्षकों का अब आगे क्या हाेगा? आंदाेलन स्थगित, जानिए सरकार का क्या है मूड..

सक्षमता परीक्षा के लिए अभी भी कम आवेदन, तिथि बढ़ी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित होने वाली समक्षता परीक्षा 2024 (प्रथम) के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गयी है. परीक्षा समिति ने कहा है कि समक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले नियोजित शिक्षक 19 फरवरी तक परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि एक से 15 फरवरी तक निर्धारित थी, जिसे बढ़ा कर 19 फरवरी कर दिया गया है. गौरतलब है कि नियोजित शिक्षक आवेदन करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.

नियोजित शिक्षक आवेदन करने में नहीं दिखा रहें दिलचस्पी

14 फरवरी तीन बजे तक कुल 1,20,882 नियोजित शिक्षक ने आवेदन किया है. इसमें से 1,01,544 लोगों ने फीस जमा कर दिया है. डीपीओ से एप्रूव 37043 आवेदन हुआ है. अभी 83,127 आवेदन पेंडिंग है. 682 अभी रिव्यू में थी और 30 आवेदन डीपीओ से रिजेक्ट हो गया है. विभिन्न शिक्षक संगठनों ने कहा कि राज्य में नियोजित शिक्षकों की संख्या चार लाख के करीब है. करीब 2005-2006 में योगदान करने वाले काफी लोग रिटायर्ड हो रहे हैं. ऐसे में 3.50 लाख से अधिक नियोजित शिक्षक अभी होंगे. संघ ने कहा कि स्पष्ट निर्देश जारी होने के बाद भी शिक्षक आवेदन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version