26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शहीद चंदन कुमार के परिजनों से मिले मनोज तिवारी, कहा- बिहार के लाल की शहादत पर पूरे देश को गर्व

भारत-चीन सीमा के लद्दाख के गलवान घाटी में भारत चीन सैनिकों के झड़प में शहीद हुए आरा के लाल चंदन कुमार के परिजनों से मिलने का जनप्रतिनिधियों का शनिवार को ताता लगा रहा. भाजपा नेता सांसद सह दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह अभिनेता मनोज तिवारी चाइना बॉर्डर पर शहीद चंदन यादव के जगदीशपुर प्रखंड के कौरा पंचायत अन्तर्गत ज्ञानपुरा गांव जाकर उनके परिवार से मिलकर कहा कि सरकार आपके परिवार के साथ खड़ा है. सांसद ने शहीद चंदन यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि शहीद चंदन कुमार के शहादत पर पूरे देश को गर्व है.

आरा : भारत-चीन सीमा के लद्दाख के गलवान घाटी में भारत चीन सैनिकों के झड़प में शहीद हुए आरा के लाल चंदन कुमार के परिजनों से मिलने का जनप्रतिनिधियों का शनिवार को ताता लगा रहा. भाजपा नेता सांसद सह दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह अभिनेता मनोज तिवारी चाइना बॉर्डर पर शहीद चंदन यादव के जगदीशपुर प्रखंड के कौरा पंचायत अन्तर्गत ज्ञानपुरा गांव जाकर उनके परिवार से मिलकर कहा कि सरकार आपके परिवार के साथ खड़ा है. सांसद ने शहीद चंदन यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि शहीद चंदन कुमार के शहादत पर पूरे देश को गर्व है.

सांसद ने कहा कि शहीद चंदन यादव का नाम दिल्ली शहीद स्मारक मे अंकित होगा. उन्होंने अपना मोबाइल नंबर शहीद के पिता को दिया कि कोई भी दिक्कत होने पर बेटा समझकर हमें याद करे. परिजनों ने एनएच 30 से ज्ञान पुरा तक सड़क को शहीद के नाम से रखने की मांग की. तोरणद्वार और खेल मैदान भी शहीद के नाम से बनवाने की बात परिजनों ने कही. जिसे सांसद ने स्थानीय सांसद से बातकर पुरा करने का आश्वासन दिया. परिजनों से मिलने के बाद सांसद शहीद के अंतिम संस्कार स्थल पर गये. जहां करीब आधा घंटे रहे. साथ में पूर्व विधायक भाई दिनेश, पूर्व विधायक संजय टाइगर, जिलाध्यक्ष प्रेमरंजन चतुर्वेदी, कौशल विद्यार्थी, विकास सिंह सहित काफी संख्या मे लोग थे.

वहीं, पूर्व विधान पार्षद सह लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हुलास पांडेय भी शहीद चंदन कुमार के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की और शहीद चंदन कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय ने कहा कि शहीद चंदन कुमार देश के लिए जान न्योछावर कर दिए ऐसे वीर सपूत को शत शत नमन है. आज उनकी शहादत पर पूरे देश को गर्व महसूस हो रहा है.

उन्होंने चिराग पासवान से भी फोन द्वारा शहीद चंदन के परिजनों से बात करायी. इसी कड़ी में भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल भी ज्ञानपुरा गांव पहुंच कर शहीद के परिजनों से मिलकर सवेदना प्रकट की. खेसारी लाल ने शहीद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि ऐसे वीर सपूत पर बिहार ही नहीं पूरे देश को गर्व महसूस हो रहा है.

Also Read: शहीद जय किशोर सिंह के पिता से मिले सुशील मोदी, 36 लाख रुपये का चेक सौंपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें