जगदीशपुर : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई बंद करने के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 को नया टोला मोड़ के पास जाम कर यातायात बाधित कर दिया. कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुये रोषपूर्ण नारेबाजी की और राज्य सरकार से विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई पुनः शुरू करने और भोजपुरी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की.
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र नेता जय बहादुर सिंह ने किया. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष विनोद बर्मा ने कहा की विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई एक साजिश के तहत बंद की गई है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. भोजपुरी भाषा दुनिया का सबसे समृद्ध एवं मधुर भाषा होने के साथ कई राष्ट्रों की राष्ट्र भाषा है, जिसे सरकार के उपेक्षापूर्ण नीति के कारण षड्यंत्र के तहत समाप्त किया जा रहा है, जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता.
श्री बर्मा ने बिहार के कुलाधिपति सह राज्यपाल और बिहार सरकार से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई पुनः शुरू करने की मांग करते हुये कहा की ऐसा नहीं करने पर आंदोलन को और तेज किया जायेगा. इस मौके पर काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्त्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे.