10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से मिली निजात, पर कटाव से आफत में हैं बाढ़पीड़ित

आरा : बड़हरा, शाहपुर, बिहिया तथा कोईलवर में बाढ़ की विभीषिका से राहत तो लोगों को मिल गयी, पर गंगा के तेज कटाव के कारण दूसरी समस्या से लोग परेशानी हैं. बड़हरा के कई गांव कटाव से पीड़ित हैं. इस कारण लोगों को अपना घर छोड़ कर अन्य जगहों पर अपने रिश्तेदारों के यहां शरणार्थी […]

आरा : बड़हरा, शाहपुर, बिहिया तथा कोईलवर में बाढ़ की विभीषिका से राहत तो लोगों को मिल गयी, पर गंगा के तेज कटाव के कारण दूसरी समस्या से लोग परेशानी हैं. बड़हरा के कई गांव कटाव से पीड़ित हैं. इस कारण लोगों को अपना घर छोड़ कर अन्य जगहों पर अपने रिश्तेदारों के यहां शरणार्थी के रूप में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. केवटिया गांव में जहां कई बीघा जमीन गंगा की गोद में समा गयी है.

वहीं कई लोगों के घर भी गंगा के पानी से कटाव के कारण पानी में समा चुके है. पिपरपाती में भी खेत सहित कई लोगों के घर गंगा के पानी में विलीन हो चुके हैं. वहीं बाढ़ के कारण प्रखंड की कई सड़कें टूट – फुट की स्थिति में आ गयी है. अब गंगा की तेज धारा के कटाव के कारण कई सड़क भी गंगा में विलीन हो गयी हैं. आरा – सलेमपुर का डायवर्सन पथ जहां गंगा में विलीन हो गया है. वहीं पिपरपाती – केवटिया सड़क भी पानी में विलीन हो चुका है.

केवटिया के चंद्रमा ठाकुर, विकास यादव, चंद्रबली यादव, श्री निवास राम, विशुनदेव राम सहित कई लोग अपने सामान के साथ गांव छोड़ चुके हैं. कटाव का प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी निरोधात्मक उपाय नहीं किया गया है. इससे गांव में बचे लोगों में भी दहशत है.

प्रशासन ने नहीं किया कोई कारगर उपाय : गंगा की तीव्र धारा के कटाव से अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कारगर उपाय नहीं किया गया है. इससे लोगों में आक्रोश पनपने लगा है.
अपने घरों में लौटने लगे कई गांवों के लोग : बाढ़ की विनाशकारी लीला को सहने के बाद जैसे – जैसे पानी कम हो रहा है लोग धीरे – धीरे अपने घरों में लौटने लगे है. बबुरा, सलेमपुर, एकौना, बड़हरा, सरैंया, केशोपुर, भरौली सहित कई गांवों के लोग अपने घरों में वापस आकर घरों की साफ – सफाई एवं अपने सामान को व्यवस्थित कर रहे हैं.
गंगा के कटाव से प्रभावित लोग एवं गांव : गंगा के तेज धारा से होने वाले भीषण कटाव के कारण कई गांव प्रभावित हुए है. बलुआं, केवटिया, अचरज लाल का टोला तथा पिपरपांती गांव प्रभावित हुए हैं. वहीं कटाव से अचरज लाल के टोला के भरत पासवान, हरेंद्र प्रसाद, हरी शंकर प्रसाद, त्रिलोकी प्रसाद, विकास यादव, हरे राम ठाकुर, भीम पासवान सहित कई परिवार हैं. वहीं बलुआं गांव के राम निवास यादव, धर्मदेव यादव, विकास साह, अशोक साह, किशोर साह, परमात्मा यादव, रामायण यादव, विश्वनाथ यादव, बबन यादव, हीरा लाल यादव, मुन्ना प्रसाद, देवनाथ साह, मनोज साह तथा हुकुम यादव सहित दर्जनों लोग प्रभावित हुए हैं.
बेघर परिवारों का मकान बनवाने का दिया आश्वासन : बड़हरा विधायक सरोज यादव ने प्रखंड के बलुआ, अचरज राय का डेरा, केवटिया एवं पीपरपांती गांवों का दौरा कर गंगा से हो रहे कटाव का मुआयना किया. इस मौके पर तैनात डीसीएलआर एवं अन्य पदाधिकारियों को कटाव से बचाव के लिए हो रहे कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केंद्र बलुआ टोला में पीड़ित परिवारों को राहत शिविर एवं रहने की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया. विधायक ने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कहा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री से मिलूंगा और कटाव से रोकथाम पर चर्चा करूंगा. लक्षु टोला और बरजा के बीच गंगा में बनी द्वीप को कटवा कर धारा जोड़ने के विषय में बात की जायेगी. सभी परिवार, जिनका घर गंगा नदी में विलीन हो गया है, उन्हें जमीन उपलब्ध कराने और घर बनाने का अनुरोध करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें