बाढ़ का कहर. 100 वर्ष पुराना मां काली का मंदिर भी गंगा के आगोश में समाया
Advertisement
अब कटाव के बाद पलायन की मजबूरी
बाढ़ का कहर. 100 वर्ष पुराना मां काली का मंदिर भी गंगा के आगोश में समाया आरा : जिले में बाढ़ की त्रासदी को झेलने के बाद अब गंगा के कोप से लोगों पर दुहरा मार पड़ रहा है. गंगा के पानी से कई गांवों में कटाव जारी है. इससे कई सड़कें एवं घर गंगा […]
आरा : जिले में बाढ़ की त्रासदी को झेलने के बाद अब गंगा के कोप से लोगों पर दुहरा मार पड़ रहा है. गंगा के पानी से कई गांवों में कटाव जारी है. इससे कई सड़कें एवं घर गंगा की धारा में विलीन हो गये. सड़क एवं घर की बात कौन करे, देवी के मंदिर को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. अचरज लाल के टोला में लगभग 100 वर्ष पुराना मां काली का मंदिर भी गंगा के आगोश में समा गया. वहीं केवटिया, पीपरपाती तथा बलुआ सहित कई गांवों के लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. गंगा के भयावह कटाव से पीड़ित लोगों ने अपना घर -बार तो खो ही दिया है.
दूसरी तरफ अपने रिश्तेदारों के यहां ठहरने को मजबूर हो गये है. इसकी चर्चा करते हुए केवटिया गांव के अचरज लाल के टोला निवासी चंद्रमा ठाकुर रोने लगे तथा कहा कि एक तरफ कई दिनों से बाढ़ की तबाही को झेलते – झेलते हम सभी परेशान थे. इसमें काफी आर्थिक क्षति उठाना पड़ा. इससे अभी निजात भी नहीं मिल पाया था कि गंगा के कोप का शिकार होना पड़ा और घर बार से हाथ धोना पड़ा. यही स्थिति गांव के अधिकांश लोगों की है.
वहीं बलुआं तथा पिपरपाती गांव के लोगों की त्रासदी भी कुछ कम नहीं है. ग्रामीण प्रकृति की मार से पुरी तरह तबाह हो चुके है. न घर बचा है और न ही खाने के लिए अनाज. अब तो बस सहारा है तो रिश्तेदारों और प्रशासन का. घर और अनाज तो खोया ही अब सड़कें भी कटाव का शिकार हो गयी है.बाढ़ से सड़कों की स्थिति तो दयनीय हुई ही थी अब गंगा नदी के क्रोध के कारण अब सड़कें पानी में विलीन हो रही है. गंगा के पानी की धारा इतनी तेज है कि देखते –
देखते घर एवं खेत पानी में विलीन हो जा रहे है. अपने दुर्दशा की कहानी बताते हुए केवटिया के अचरज लाल टोला के विकास यादव ने कहा कि बस अब तो ऊपर वाले का ही सहारा है. प्रशासन द्वारा सहयोग किया जाये. इसकी अपेक्षा है. वरना अब तो हमलोग परिजनों के साथ रिश्तेदारों के यहां ठहरने को मजबूर होना पड़ रहा है. लोगों का पलायन लगातार जारी है. सभी अपने रिश्तेदारों के यहां बचे सामान को लेकर जा रहे हैं. इस भयावह स्थिति का निरीक्षण करने के लिए मौके पर अनुमंडलाधिकारी नवदीप शुक्ल अधिकारियों के टीम के साथ पहुंचे. शुक्ल ने कहा बचाव के उपायों के बारे में विचार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement