आरा : सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपित लंबू शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा को शॉपिंग मॉल में बम विस्फोट एवं रंगदारी के चार मामलों में पुलिस ने रिमांड पर लिया है. नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शाही ने बताया कि पीरो के गांधी चौक निवासी कुख्यात अपराधी लंबू शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा को बुधवार को पेशी के लिए भागलपुर जेल से आरा सिविल कोर्ट लाया गया.
इस दौरान पुलिस ने शॉपिंग मॉल बम विस्फोट एवं रंगदारी के चार मामले में लंबू शर्मा को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे न्यायालय ने मंजूर कर लिया. बता दें कि गत 29 अप्रैल को शहर के रूपम सिनेमा रोड स्थित शॉपिंग मॉल में बम धमाका हुआ था, जिसमें छह लोग जख्मी हो गये थे. वहीं, चार व्यवसायियों के मोबाइल पर काॅल करके रंगदारी की मांग की गयी थी.