आरा : सर्किट हाउस में बुधवार को स्थानीय विधायक अनवर आलम से मिलने बसंतपुर की बाढ़ पीड़िताएं पहुंची और राहत सामग्री नहीं मिलने को लेकर हो-हंगामा किया. उनका कहना था कि मुखिया के पास जाने पर विधायक के पास भेज देते हैं. इस कारण वह उन्हें खोजने पहुंचीं.
सर्किट हाउस में बसंतपुर निवासी प्रयाग राम की पत्नी लालझारो देवी, अवध राम की पत्नी हीरामुनी देवी, संजय राम की पत्नी मोतीझारो देवी का कहना था कि किसी भी हाल में राहत सामग्री दिलायी जाये. इस घटना को लेकर काफी देर सर्किट हाउस में अफरातफरी मची रही. इस दौरान प्रभारी मंत्री सर्किट हाउस में पहुंचने वाले थे, तभी अधिकारियों ने मामला संभाल लिया.