17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदेव सेना का स्टेशन पर धरना

बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने व ट्रेनों के ठहराव की मांग मांग पूरी नहीं हुई, तो होगा अनिश्चितकालीन अनशन बिहिया : आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बनाही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं व विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर अमर शहीद जगदेव सेना द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता सेना के जिलाध्यक्ष […]

बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने व ट्रेनों के ठहराव की मांग

मांग पूरी नहीं हुई, तो होगा अनिश्चितकालीन अनशन
बिहिया : आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बनाही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं व विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर अमर शहीद जगदेव सेना द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता सेना के जिलाध्यक्ष लालबहादुर महतो तथा संचालन बीससूत्री सदस्य जुबेर खां ने किया. वक्ताओं ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित बिन्देश्वरी दूबे व पूर्व गवर्नर स्व आनंद प्रसाद शर्मा का गृह रेलवे स्टेशन होने के बावजूद यह उपेक्षित है, जहां रेलयात्रियों के लिए कोई बुनियादी सुविधा मुहैया नहीं है़ सेना की मांगों में बनाही रेलवे स्टेशन के पूर्वी व पश्चिमी रेल क्राॅसिंग से लेकर टिकट काउंटर तक जर्जर हो चुकी सड़क का निर्माण कराने,
आरक्षित टिकट काउंटर की व्यवस्था शुरू कराने, प्लेटफाॅर्म की लंबाई बढ़ाने, स्टेशन पर सुलभ शौचालय की व्यवस्था करने, प्लेटफाॅर्म पर लाइट लगाने के अलावा हावड़ा-इलाहाबाद विभूति एक्सप्रेस, इस्लामपुर-नयी दिल्ली मगध एक्सप्रेस, पटना-कुर्ला एक्सप्रेस का ठहराव देने तथा 63223 अप एवं 63224 डाउन इएमयू का रघुनाथपुर तक विस्तार करने की मांगें शामिल हैं. धरना को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा आगामी 10 अक्तूबर तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो बनाही स्टेशन पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जायेगा. धरना के दौरान 10 सूत्री मांगों के संबंध में स्टेशन मास्टर को एक मांग पत्र भी सौंपा गया. इस अवसर पर सेना के जिला सचिव सुरेंद्र यादव, अजय राम, मो कलीमुद्दीन, मो असलम, शेख लड्डन, मो अफरोज, नेसार खां, कादिर अहमद, शकील, राजेंद्र प्रसाद, कमल महतो, दारोगा यादव, सभा यादव, सोहराई यादव, आजाद कुशवाहा, मो खलीउल्ला, संतोष यादव, सुनील सिंह, कलाम खां समेत अन्य लोग उपस्थित थे़
आरा>> करेंट लगने से महिला झुलसी
कोइलवर थाना क्षेत्र के गीधा में घर की वायरिंग ठीक कर रही 25 वर्षीय शादीशुदा महिला करेंट की चपेट में आ गयी. बुरी तरह जख्मी महिला कामेश्वर यादव की पत्नी कांति देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें