Advertisement
मुखिया के निरीक्षण में बंद मिला विद्यालय
आरा : मुखिया फुलपतिया देवी ने प्राथमिक विद्यालय करन टोला का निरीक्षण करने के बाद बताया कि बीइओ से दूरभाष पर हुई बात के बाद 11 बज कर 20 मिनट पर जब विद्यालय का निरीक्षण किया, तो बंद पाया. विद्यालय में कुछ बच्चे थे और कुछ बच्चे रास्ते में जाते हुए मिले. बच्चों ने बताया […]
आरा : मुखिया फुलपतिया देवी ने प्राथमिक विद्यालय करन टोला का निरीक्षण करने के बाद बताया कि बीइओ से दूरभाष पर हुई बात के बाद 11 बज कर 20 मिनट पर जब विद्यालय का निरीक्षण किया, तो बंद पाया. विद्यालय में कुछ बच्चे थे और कुछ बच्चे रास्ते में जाते हुए मिले.
बच्चों ने बताया कि कोई शिक्षक विद्यालय नहीं आये हैं, इसलिए विद्यालय बंद है. बच्चों ने यह भी बताया कि कुछ शिक्षक नियमित आते हैं और कुछ हमेशा लेट आते हैं. दो बजे हमेशा विद्यालय बंद हो जाता है. वहीं, रसोइया भी शिक्षकों के नहीं आने के कारण लौट कर चली गयी. मध्याह्न भोजन के बारे में यह भी शिकायत मिली कि भोजन नियमित व प्रतिदिन नहीं बनता है. मुखिया फुलपतिया देवी ने विद्यालय का भौतिक सत्यापन कर फोटोग्राफ भी लिया. उन्होंने कहा कि इस मामले को अधिकारी तक पहुंचाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement