आरा : बाढ़पीड़ितों का गुस्सा मंगलवार को देखने को मिला. डूब रहे बाढ़पीड़ितों ने दूसरे मुहल्ले के लोगों को साइफन खोल कर डूबाने का प्रयास किया, तो नगर थाने की पुलिस पहुंची और एक दारोगा ने रोकने का प्रयास किया और पब्लिक के साथ तू-तू, मैं-मैं हो गयी. बस क्या था, पब्लिक उग्र हो गयी और जम कर दारोगा के साथ झड़प किया. यहां तक कि शरीर पर कीचड़ फेंका गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तब जाकर मामला शांत हो सका और साइफन नहीं खोला गया. सूत्रों के अनुसार,
मंगलवार को कई दिनों से प्रयास कर रहे मझौंवा के लोग इकट्ठा होकर आखिरकार बांध के एक तरफ बने साइफन को खोलने लगे. इसकी जानकारी जैसे ही नगर थाने की पुलिस को मिली, दरोगा नरेंद्र कुमार वहां पहुंचे और पब्लिक के साथ झड़प हो गयी. इस दौरान पब्लिक ने उनके शरीर पर कीचड़ फेंका, अभद्र भाषा दारोगा पर प्रयोग करने का आरोप लगाया और
तब ड्यूटी पर तैनात दारोगा के साथ झड़प की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एएसपी अभियान मोहम्मद साजिद व सदर एसडीपीओ संजय कुमार दल बल के साथ पहुंचे, तब जाकर मामला शांत हो सका. हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि दारोगा के साथ कोई मामला नहीं हुआ है.