आरा/चारपोखरी : प्रखंड के नगरी गांव के समीप मकुंदपुर और हरपुर गांव के सैकड़ों उपभोक्ताओं द्वारा मंगलवार की सुबह आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. ग्रामीणों द्वारा पीडीएस दुकानदार और आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी कर की गयी.
ग्रामीणों का कहना था कि डीलर द्वारा राशन-केराेसिन का वितरण समय पर नहीं किया जा रहा है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास शिकायत करने पर कोई असर नहीं होता. सभी लोग अधिकारी के पास जाते नहीं और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय में मिलते नहीं हैं. ऐसे में आक्रोशित ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर सड़क पर उतर गये. उपभोक्ताओं ने पिछले कई माह से राशन केरोसिन वितरण नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करते रहे.