Advertisement
महाजाम से कराह उठे लोग
चार जिलों के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का है मुख्य मार्ग आरा : पूर्वी रेलवे गुमटी पर गुरुवार को महाजाम लगने से पटना-आरा-सासाराम मुख्य पथ दिन भर ठप रहा. महाजाम में बसों में बैठे यात्री घंटों परेशान रहे. खास कर छोटे बच्चों का बहुत ही बुरा हाल था. वहीं राखी का त्योहार होने से लोगों को […]
चार जिलों के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का है मुख्य मार्ग
आरा : पूर्वी रेलवे गुमटी पर गुरुवार को महाजाम लगने से पटना-आरा-सासाराम मुख्य पथ दिन भर ठप रहा. महाजाम में बसों में बैठे यात्री घंटों परेशान रहे. खास कर छोटे बच्चों का बहुत ही बुरा हाल था.
वहीं राखी का त्योहार होने से लोगों को और भी फजीहत का सामना करना पड़ा. राखियां खरीदने, बांधने या बंधवाने जाने वाले बहनों एवं भाइयों को घंटों जाम खत्म होने का इंतजार करना पड़ा. विदित हो कि आये दिन इस मार्ग में जाम लगता है.
एंबुलेंस, स्कूली बस, सासाराम-बक्सर से आने वाली सवारी बसें, मालवाहक वाहन, चरपहिया, दोपहिया, साइकिल सवार सहित हजारों पैदल यात्री हर दिन इसके शिकार होते हैं. पटना-मुगलसराय रेलखंड पर रेलों का परिचालन अत्यधिक होने से रेलवे गुमटी हमेशा बंद रहती है. यहां ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग सालों से की जा रही है.
रेलवे गुमटी पार करने में लगते हैं घंटों
जाम के कारण हर कोई असहाय बना रहता है. कड़ी धूप में बसों में बैठे यात्री अथवा राहगीर घंटों खड़े रह कर गुमटी खुलने का इंतजार करते हैं. इसी मार्ग से रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर जिलों के सारे अधिकारी और जनप्रतिनिधि गुजरते हैं तथा उन्हें हर समय महाजाम की समस्या से गुजरना पड़ता है. लेकिन अब तक किसी भी विधायक या सांसदों ने विधानसभा या संसद में इस मुद्दे को नहीं उठाया.
ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर रेल विभाग की ओर से अब तक किसी प्रकार की सूचना नहीं है. यह बात जरूर सुनने को मिली है कि अब यह बिहार सरकार ही बनायेगी. संभव है कि बिहार सरकार पहले एप्रोच पथ बनाये और बाद में रेलवे की ओर से ओवर ब्रिज बनाने में मदद करे.
जहां तक मुझे जानकारी है कि अब बिहार सरकार को ही जिम्मा सौंप दिया गया है. यह सही है कि ओवर ब्रिज का निर्माण होने से जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.
एसएन पाठक, स्टेशन प्रबंधक, आरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement