Advertisement
सीएम नीतीश व आडवाणी पर दायर मुकदमे की जांच शुरू
आरा : आरा सिविल कोर्ट में अधिवक्ता सत्यव्रत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी पर परिवाद दायर किया था. इसके बाद कोर्ट ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अधिवक्ता ने परिवाद के माध्यम से […]
आरा : आरा सिविल कोर्ट में अधिवक्ता सत्यव्रत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी पर परिवाद दायर किया था. इसके बाद कोर्ट ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अधिवक्ता ने परिवाद के माध्यम से आरोप लगाया था कि बिहार में चुनाव के दौरान नेताओं ने बार-बार कहा कि बिहार में अपहरण का उद्योग खुल गया है. इससे समाज में शत्रुता फैल रहा है.
इसी कड़ी में नगर थाना थाना पुलिस ने कोर्ट पहुंच कर जांच शुरू की और अधिवक्ता व गवाहों से पूछताछ की. हालांकि चर्चाओं की माने तो नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज किये जाने बात भी सामने आ रही है लेकिन पुलिस कुछ बताने से गुरेज कर रही है. शाहाबाद के डीआइजी मोहम्मद रहमान ने कहा कि इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement