17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहपुर में रास्ते के विवाद में मारी गोली, मौत

आरा/शाहपुर : शाहपुर थाने के हरिहरपुर गांव में पुरानी दुश्मनी और रास्ते के विवाद में शुक्रवार को सरेआम घेर कर 60 वर्षीय व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ पांच घंटे तक हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को उठने नहीं […]

आरा/शाहपुर : शाहपुर थाने के हरिहरपुर गांव में पुरानी दुश्मनी और रास्ते के विवाद में शुक्रवार को सरेआम घेर कर 60 वर्षीय व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ पांच घंटे तक हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को उठने नहीं दिया.
जगदीशपुर एसडीपीओ द्वारिका पाल, बिहिया थानाध्यक्ष एसके दूबे तथा शाहपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपित हरिहरपुर निवासी रमेश सिंह व नामजद आरोपित वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा भी बरामद कर लिया गया, तब जाकर तीन घंटे बाद शव उठाया जा सका. चार दिन पहले हरिहरपुर गांव में नारायण यादव तथा वीरेंद्र सिंह के साथ झगड़ा हुआ था. मारपीट भी दोनों के बीच हुई थी. उस समय वीरेंद्र सिंह ने रास्ते से आने के लिए नारायण को मना किया था.
मारपीट के दौरान ही ग्रामीणों ने दोनों के बीच सुलह करा कर झगड़े को टाल दिया था. शुक्रवार की सुबह फिर नारायण जाधव जिस रास्ते पर विवाद था, उसी रास्ते से दूध लेकर घर से निकला था.
लेकिन, जैसे ही वीरेंद्र सिंह के घर के पास पहुंचा, उसे वीरेंद्र सिंह, रमेश सिंह व दो अन्य नामजदों ने घेर लिया व पीटकर अधमरा कर दिया, फिर एक ने कट्टा निकाल कर सीने पर सटा कर गोली चला दी, जिससे घटनास्थल पर ही हरिहरपुर निवासी स्वर्गीय केदार यादव के साठ वर्षीय पुत्र नारायण यादव की मौत हो गयी. गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद नामजद फरार हो गये. इधर, नारायण यादव की हत्या की खबर गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजन शव को लेकर घटनास्थल पर ही बैठ गये.
उनका कहना था कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक शव नहीं उठने दिया जायेगा. इधर, घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे वीरेंद्र सिंह को धर दबोचा तथा बाद में रमेश सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में अधिकारियों ने समझाया, तब जाकर शव को परिजन लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें