जगदीशपुर : प्रखंड क्षेत्र की कौरा पंचायत अंतर्गत कोइलारी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सोनामति देवी एवं छात्र-अभिभावकों के बीच पूर्व से चले आ रहे विवाद के कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है. प्रधानाध्यापिका पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए
छात्र एवं अभिभावकों ने शुक्रवार को विद्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए आक्रोशपूर्ण नारेबाजी की तथा प्रधानाध्यापिका के स्थानांतरण की मांग की. विद्यालय में एकमात्र पदस्थापित शिक्षिका सोनामति देवी पर छात्र-अभिभावकों ने पांच माह से विद्यालय बंद रख कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने, कभी-कभी विद्यालय खोल कर उपस्थिति बना कर चले जाने, मध्याह्न भोजन का चावल बेच देने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए विद्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिकायतों से भरे हस्ताक्षरयुक्त आवेदन स्थानीय विधायक राम विशुन सिंह लोहिया को भी सौंपने की बात बतायी. इससे पूर्व जगदीशपुर एसडीओ बालमुकुंद प्रसाद सहित कई पदाधिकारियों को शिकायत करने के बाद पदाधिकारी विद्यालय की जांच कर समस्या के शीघ्र निराकरण करने का भरोसा दिया था, लेकिन समस्या यथावत बनी है. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण 15 अगस्त से पहले प्रधानाध्यापिका के स्थानांतरण नहीं होने पर मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाने की बात पर अड़े हुए हैं.
वार्ड सदस्य सुरमा नट, अजय गिरि, रामजी राम, संजय यादव, मीना देवी, खुशबू वर्मा, कंचन देवी, सुनीता देवी, अनिता कुमारी, धनराज सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि मनमानी का विरोध करने पर प्रधानाध्यापिका ने 75 वर्ष, 70 वर्ष व 65 वर्ष के वृद्ध सहित आठ लोगों पर रंगदारी मांगने सहित अन्य झूठे आरोप लगा मुकदमा कर दिया है, जिसे वापस लेना होगा तथा इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. वहीं, प्रधानाध्यापिका सोनामति देवी ने आरोप को गलत बताते हुए गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा महिला समझ कर परेशान करने व दबंगई करने की बात कही.