आरा/ सरैया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेघटा गांव में धारा प्रवाह विद्युत का तार अचानक 35 वर्षीय मजदूर के शरीर पर आ गया. जब तक वह कुछ समझ पाता या पास बैठे परिजन कुछ कर पाते. इससे पहले ही वह मौत के मुंह में समा गया. इस घटना के बाद घेघटा गांव में अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया. परिजनों के चीत्कार से गांव वासी पहुंचे, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह घेघटा गांव निवासी मोहम्मद लाल फरीद अंसारी के पुत्र सहमद अंसारी घर से मजदूरी के लिए निकला ही हुआ था कि अचानक उसके शरीर पर धारा प्रवाह विद्युत का तार जर्जर होने के कारण उसके शरीर पर आ गया और घटनास्थल पर ही अहमद अंसारी की मौत हो गयी. इस घटना के बाद उसकी पत्नी साबाना खातून और दो पुत्रियों का रो- रो कर बुरा हाल है. घेघटा गांव के लोग मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाने में लगे हुए थे.