परेशानी. इंजन फेल होने से आठ घंटे खड़ी रही सासाराम पैसेंजर
Advertisement
ट्रेन लेट होने पर याित्रयों का हंगामा
परेशानी. इंजन फेल होने से आठ घंटे खड़ी रही सासाराम पैसेंजर , पैनल ऑफिस में यात्रियों का हंगामा दानापुर से दूसरा इंजन मंगवा कर ट्रेन को किया गया रवाना आरा : गुरुवार की अहले सुबह 3.45 में खुलने वाली 54274 आरा-सासाराम पैजेंसर ट्रेन का इंजन फेल हो गया. इसके कारण ट्रेन करीब आठ घंटे यहां […]
, पैनल ऑफिस में यात्रियों का हंगामा
दानापुर से दूसरा इंजन मंगवा कर ट्रेन को किया गया रवाना
आरा : गुरुवार की अहले सुबह 3.45 में खुलने वाली 54274 आरा-सासाराम पैजेंसर ट्रेन का इंजन फेल हो गया. इसके कारण ट्रेन करीब आठ घंटे यहां खड़ी रही. इधर इंजन फेल होने की सूचना से यात्री आक्रोशित हो गये और पैनल ऑफिस में पहुंच कर हंगामा करने लगे. इसी दौरान पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस के आने की सूचना से हंगामा थमा. पटना-भभुआ इंटरसिटी सुबह 6 बजे आरा से रवाना हुई. हालांकि इंटरसिटी एक्सप्रेस से वही यात्री जा सके जिन्हें बड़े स्टेशनों काे जाना था. छोटे स्टेशनों को जाने वाले यात्रियों को लगभग आठ घंटे तक इंतजार करना पड़ा. 11.30 बजे जब उक्त सवारी गाड़ी खुली तो यात्री अपने गंतव्य को रवाना हुए. दानापुर से नया इंजन मंगवा कर इस ट्रेन को रवाना किया गया.
रेल सूत्रों के अनुसार गुरुवार की सुबह 3.45 बजे सासाराम जाने के लिए प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए यात्री आये थे. इसी दौरान ट्रेन का इंजन फेल हो गया. ट्रेन के यात्री चालक के पास जाकर बार-बार पूछते रहे कि ट्रेन क्यों नहीं चल रही है. आक्रोशित यात्रियों को देख चालक ने इंजन में तकनीकी खराबी आने की बात कही. तब यात्रियों ने पैनल में बैठे रेलवे के कर्मचारी से ट्रेन को चलाने की गुहार लगायी. इसी समय सहायक स्टेशन मास्टर ने पटना-भभुआ एक्सप्रेस ट्रेन के आने की उदघोषणा की, तो आक्रोशित यात्री उसी ट्रेन से सफर करने के लिए रवाना हुए. 54274 आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म संख्या तीन से आठ घंटे बाद लगभग 11.30 बजे सासाराम के लिए रवाना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement