आरा : आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर अजय शंकर पटेल के नेतृत्व दानापुर से आयी महिला आरक्षियों के साथ स्टेशन पर अवैध वेंडरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान आधा दर्जन अवैध महिला वेंडरों को गिरफ्तार किया गया. रेलवे परिसर में कई महिलाएं चेकिंग अभियान का नाम सुन फरार हो गयीं. पकडी गयी सभी महिला वेंडरों को महिला आरक्षियों ने रेलवे न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया,
जहां कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई हुई. गत कई महीनों से रेलवे स्टेशन पर अवैध महिला वेंडर खाद्य सामग्री बेच रही थीं. इसकी आड़ में नशीला पदार्थ भी बेचा करती थीं. अक्सर इसकी शिकायत दानापुर से लेकर स्टेशन मास्टर के यहां यात्री करते थे. यात्रियों की सूचना के आधार पर दानापुर के वरीय अधिकारी के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय शंकर पटेल ने महिला आरक्षियों के साथ गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान प्लेटफाॅर्म संख्या एक, दो और तीन समेत रेलवे परिसर में आधा दर्जन अवैध महिला वेंडर पकड़ी गयीं.