10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपी जवान के घर से 45 बोतल अंगरेजी शराब बरामद

आरा/कोइलवर : उत्तर प्रदेश के कैंट वाराणसी रेल पुलिस के कांड संख्या 1303 व 1304 /16 के आलोक में यूपी रेल पुलिस व कोइलवर थाने द्वारा नगर पंचायत के वार्ड चार में किराये के मकान में रह रहे एक सीआरपीएफ जवान के घर छापेमारी की गयी, जहां से कमरे में रखे विभिन्न ब्रांडों की 45 […]

आरा/कोइलवर : उत्तर प्रदेश के कैंट वाराणसी रेल पुलिस के कांड संख्या 1303 व 1304 /16 के आलोक में यूपी रेल पुलिस व कोइलवर थाने द्वारा नगर पंचायत के वार्ड चार में किराये के मकान में रह रहे एक सीआरपीएफ जवान के घर छापेमारी की गयी, जहां से कमरे में रखे विभिन्न ब्रांडों की 45 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी.

वहीं, छापेमारी के दौरान पुलिस को प्वाइंट 315 बोर राइफल के लकड़ी का बट ,प्वांइट 32 बोर के पिस्टल का मैगजीन, सीआरपीएफ के एसआइ का वरदी, पेन ड्राइव, पहचानपत्र, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, दो बैंकों के चेक बुक, मोबाइल समेत कई कागजात बरामद किये गये. इधर, छापेमारी की भनक मिलते ही आरोपित जवान फरार हो गया. छापेमारी में शामिल यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कैंट वाराणसी रेल पुलिस द्वारा दो दिन पूर्व नियमित चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को इंसास राइफल के एक हजार व एसएलआर राइफल के 250 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था.

पूछताछ के क्रम में पता चला था कि दोनों आरोपित राजनयन कुमार व राज नालंदा जिले के हरनौत थाने के पुआरी निवासी बलराम सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 47वीं वाहिनी, कोइलवर में सिपाही आरमोरर के पद पर कार्यरत हैं, उनके पुत्र व भतीजा हैं. दोनों की निशानदेही पर कोइलवर में किराये के मकान में रह रहे सीआरपी जवान के कमरे की तलाशी ली गयी.

इस दौरान पुलिस को यूपी में विक्रय होनेवाली शराब की बोतलें, कई हथियारों के पार्ट्स समेत कई अन्य आपत्तिजनक कागजात व वस्तुएं बरामद की गयीं. इधर, छापेमारी से पूर्व ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने उक्त आरोपित जवान जितेंद्र कुमार को ड्यूटी से गायब रहने के कारण भगोड़ा घोषित कर दिया, जिसकी सूचना स्थानीय थाने को भी दी गयी है. साथ ही बटालियन स्तर पर भी आरोपित जवान की खोजबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें