21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में गांव से भी हालात बदतर

लापरवाही. कई गुना बढ़ा टैक्स, पर नहीं सुधरी स्थिति बिहिया : नगर पंचायत बिहिया के वार्ड नंबर एक के नागरिकों को मूलभूत बुनियादी सुविधाएं मयस्सर नहीं हैं. शहरी क्षेत्र होने के बावजूद भी इस वार्ड की स्थित गांव से बदतर है़ वार्ड के लोगों द्वारा नगर पंचायत को कई गुना बढ़े हुए दर से टैक्स […]

लापरवाही. कई गुना बढ़ा टैक्स, पर नहीं सुधरी स्थिति

बिहिया : नगर पंचायत बिहिया के वार्ड नंबर एक के नागरिकों को मूलभूत बुनियादी सुविधाएं मयस्सर नहीं हैं. शहरी क्षेत्र होने के बावजूद भी इस वार्ड की स्थित गांव से बदतर है़ वार्ड के लोगों द्वारा नगर पंचायत को कई गुना बढ़े हुए दर से टैक्स देने के बाद भी वार्ड में समस्याओं का अंबार लगा है़ सड़क,नाली, गली, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधा के लिए वार्ड की घनी आबादी तरस रही है़ वार्ड में सबसे ज्यादा गरीब-गुरबा निवास करते हैं लेकिन उनका दर्द सुनने वाला कोई नहीं है़ उपेक्षा के कारण वार्ड के नागरिकों में भारी गुस्सा व्याप्त है़
हर ओर दिख रही बदहाली और बदइंतजामी : क्षेत्रफल और जनसंख्या के हिसाब से बिहिया नगर के सबसे बड़े वार्ड नंबर एक को देखने पर पता नहीं चलेगा कि यह शहरी क्षेत्र का वार्ड है़ चारों तरफ समस्याओं का अंबार लगा है़ यूं कहा जाए तो बदहाली और बदइंतजामी हीं इस वार्ड की पहचान बनी हुई है़ अतिपिछड़ा बहुल इस वार्ड में पिछड़ा, अल्पसंख्यक वर्ग के सबसे ज्यादा लोग है़ अधिकांश लोग मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन बसर करते है. विडंबना हैं कि इस वार्ड में विकास दिवास्वप्न बनी है़ वार्ड के अंदर की अधिकांश सड़कों व गलियों का आज तक निर्माण नहीं हो पाया है़
कच्चे रास्ते और पगडंडी के सहारे लोग आवागमन करते है. वार्ड में नालियों का नामोनिशान नहीं है, जिसके कारण गंदगी, सड़ांध और जलजमाव से स्थिति नारकीय बनी है़ जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण सालों भर लोगों में त्राहिमाम की स्थिति बनी रहती है़ वार्ड के मुख्य सड़क के बीचों बीच बिजली का पोल हैं,
जिसके कारण वाहनों का आवागमन बाधित रहता है़ कहीं-कहीं लकड़ी के पोल के सहारे बिजली की आपूर्ति की गई है़ जर्जर पोल और तार के कारण हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है़ पीएचईडी विभाग द्वारा पानी सप्लाई के लिए वार्ड में पाईप लाईन नहीं बिछाया गया है. जिसके कारण यह वार्ड पानी आपूर्ति से वंचित हैं. वार्ड के अधिकांश सरकारी चापाकल बंद पड़े है. वार्ड में एक भी सरकारी विद्यालय नहीं हैं, जिसके कारण छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए दूसरे जगह जाना पड़ता है़ इस वार्ड में जनवितरण प्रणाली की दो दुकानें हैं जो कि दूसरे वार्ड में स्थित हैं.
सघन अतिक्रमण के कारण कोई भी रास्ता रास्ते के लायक नहीं बचा है़ डीडीटी और मच्छर अवरोधक दवाओं का आज तक छिड़काव नहीं किए जाने के कारण मच्छरों का आतंक चरम पर है और संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है़ गौरवशाली इतिहास का सृजन करने वाला डाकबंगला इसी वार्ड में स्थित है, जो समय की मार झेलते हुए जर्जर होकर अब भूतबंगला में तब्दील होकर अस्तित्व खोने के कगार पर है़ वार्ड के कई परिवारों का नाम एपीएल-बीपीएल सूचि में दर्ज नहीं है़
वृद्ध और विधवा पेंशन से भी कई लोग वंचित हैं.
हाल नगर पंचायत बिहिया के वार्ड नंबर एक का
क्या कहते हैं वार्ड के निवासी
नपं को सभी टैक्स का भुगतान करने के बावजूद गांव से भी बदतर हालात में जीने को मजबूर हैं लोग़ वार्ड में नाली, गली व सड़कों की स्थिति अत्यंत हीं दयनीय है लेकिन नप प्रशासन सोया हुआ है़
लालबहादुर महतो
वार्ड में नाली के पानी की निकासी की समस्या अति गंभीर है तथा जर्जर बिजली पोल व तार के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है़ वार्ड की कई सड़कें पगडंडी बनी हुई हैं़ वार्ड में पेयजलापूर्ति का पाईप भी नहीं लगा है.
परमानन्द सिंह
मुहल्ले के बिजली पोलों पर विभाग द्वारा लगाये गये तार जर्जर और काफी नीचे है। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है़ विभाग को कई बार शिकायत की गयी फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है़
श्याम सोनी
पानी के निकास की व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव बना रहता है. नालियों की सफाई नहीं कराये जाने से जाम हैं. मच्छरों का प्रकोप चरम पर है किन्तु मच्छररोधी दवा का छिड़काव कभी भी नहीं कराया जाता है.
गोल्डेन अंसारी
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
पूर्व के जनप्रतिनिधियों के लापरवाही और उपेक्षा के कारण पूरा वार्ड विकास से वंचित है़ वार्ड की तस्वीर शीघ्र बदलेगी. कई सड़कों, गलियों व नालियों को बनाने की राशि स्वीकृत हो चुकी है, जो कि शीघ्र हीं काम लगने वाला है़ शीघ्र हीं वार्ड का कायाकल्प करने की कार्ययोजना शुरू हो जाएगी़ वार्ड का समग्र विकास के लिए वे कृतसंकल्पित हैं.
कामख्या प्रसाद, वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर एक, नगर पंचायत बिहिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें