23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी बरदाश्त नहीं

पीरो : अनुमंडलस्तरीय अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक शनिवार को पीरो अनुमंडल कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी़ बैठक की अध्यक्षता करते हुए तरारी के विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि सरकार प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एंव तेजी लाने की जरूरत है, ताकि इसका लाभ वास्तविक लोगों को मिल सके़ विधायक […]

पीरो : अनुमंडलस्तरीय अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक शनिवार को पीरो अनुमंडल कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी़ बैठक की अध्यक्षता करते हुए तरारी के विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि सरकार प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एंव तेजी लाने की जरूरत है,

ताकि इसका लाभ वास्तविक लोगों को मिल सके़ विधायक ने कहा कि जानकारी के अभाव में अधिकांश योजनाओं का लाभ आम लोगों को नहीं मिल पाता है जबकि बिचौलिये एंव दलालों की चांदी कटती है़ इसमें सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा़ विधायक ने कहा कि योजनाओं में किसी तरह की गडबडी बर्दाश्त नहीं की जाएगी़ बैठक में जिला स्तर के अधिकारियों के शिरकत नहीं करने और ज्यादातर अधिकारियों की लेटलतीफी पर विधायक सहति समिति के अन्य सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की़ बैठक के दौरान सडक,

बिजली, सिचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, सहित अन्य विभागों के कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी़ खासकर समेकित बाल विकास कार्यक्रम के तहत संचालित आंगनबाडी केन्द्रों में बरती जा रही अनियमितता पर समिति के सदस्यों ने आपति दर्ज कराते हुए इसमें सुधार की जरूरत पर बल दिया़ बैठक में अगिआंव के विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, जगदीशपुर विधायक के प्रतिनिधि मदन यादव, जय प्रकाश नारायण, पीरो एसडीएम सुमन कुमार, डीसीएलआर प्रभाष कुमार, कई विभागों के अभियंता सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें