17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 हजार डीएल स्मार्ट कार्ड का निर्माण काम अधर में

आरा : जिला परिवहन कार्यालय में पिछले कई माह से स्मार्ट कार्ड उपलब्ध नहीं रहने के कारण डीएल स्मार्ट कार्ड बनना बंद है. जिसके कारण स्मार्ट कार्ड बनाने को लेकर जिले के विभिन्न हिस्सों से आने वाले युवाओं और आम लोगों को बैरंग लौटना पड रहा है. परिवहन कार्यालय में 18 हजार डीएल स्मार्ट कार्ड […]

आरा : जिला परिवहन कार्यालय में पिछले कई माह से स्मार्ट कार्ड उपलब्ध नहीं रहने के कारण डीएल स्मार्ट कार्ड बनना बंद है. जिसके कारण स्मार्ट कार्ड बनाने को लेकर जिले के विभिन्न हिस्सों से आने वाले युवाओं और आम लोगों को बैरंग लौटना पड रहा है. परिवहन कार्यालय में 18 हजार डीएल स्मार्ट कार्ड लंबित पडा है. वहीं ऑनर बुक से संबंधित स्मार्ट कार्ड की भी संख्या कमोबेश एक हजार के आसपास है, जो अब भी लंबित पडे हुए हैं.

कार्यालय के काउंटर पर प्रत्येक दिन स्मार्ट कार्ड को लेकर युवाओं एवं आमलोगों की भीड देखते बनती है. बावजूद इसके कार्यालय द्वारा डीएल स्मार्ट कार्ड बनाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. पिछले दिन स्मार्ट कार्ड की सप्लाई एजेंसी वेलट्रॉन द्वारा स्मार्ट कार्ड की आपूर्ति की गयी है. लेकिन हजारों की संख्या में डीएल स्मार्ट का र्ड निर्माण का कार्य लंबित रहने के कारण कार्यालय के कर्मी स्मार्ट का र्ड बनाने में भी मनमानी कर रहे हैं.

इधर जिला परिवहनपदाधिकारी आशुतोष वर्मा का कहना है कि लंबित पडे 18 हजार डीएल स्मार्ट कार्ड तथा ऑनर बुक स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

इसको लेकर कार्यालय में तीन-तीन प्रिंटर लगाये गये हैं. उन्होंने कहा कि प्र त्येक दिन फिलहाल 200-250 डीएल स्मार्ट कार्ड बनाया जा रहा है. ऐसे में सभी लंबित स्मार्ट कार्ड को बनाने में लगभग दो माह का समय लगेगा. सभी काडौं को बनाये जाने के पश्चात सूचना प्रकाशित कर आपूर्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें