10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड मामले के फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को ले बंगाल में हुई छापेमारी

जगदीशपुर : धनगाई थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग से सटे गजहर गांव के पास 17 जून को ओमश्री पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल पांच अपराधियों में से तीन अपराधियों को चार दिन पूर्व पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इस कांड में शामिल दो अपराधी अब भी पुलिस की पकड़ से […]

जगदीशपुर : धनगाई थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग से सटे गजहर गांव के पास 17 जून को ओमश्री पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल पांच अपराधियों में से तीन अपराधियों को चार दिन पूर्व पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इस कांड में शामिल दो अपराधी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. बक्सर जिले के गरहथा गांव निवासी मनीष कुमार तथा भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी दफादार पुत्र जीतेंद्र सिंह को पकड़ने के

लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, जीतेंद्र सिंह के मोबाइल लोकेशन के अनुसार फिलहाल वह बंगाल में है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयासरत है, लेकिन जीतेंद्र सिंह के ट्रकचालक होने के कारण बार-बार जगह बदलने के कारण उसे गिरफ्तारी में पुलिस को परेशानियां आ रही हैं. लेकिन इस लूटकांड में शामिल दोनों अपराधियों को बहुत जल्द हवालात में धकेलने की बात कहीं जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें