जगदीशपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ. अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार की उपस्थिति में कराये गये चुनाव में अंजना देवी नयी प्रखंड प्रमुख तथा अखिलेश कुमार सिंह नये उपप्रमुख बने. विदित हो कि जगदीशपुर प्रखंड में कुल 28 पंचायत समिति सदस्यों की सीट है, लेकिन वर्तमान में 27 पंचायत समिति सदस्य ही हैं,
कौरा पंचायत समिति सीट का चुनाव एक प्रत्याशी के चुनाव पूर्व मृत्यु होने के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया था. प्रखंड प्रमुख पद के लिए अंजना देवी तथा मंजु देवी में कड़ी टक्कर में अंजना देवी ने 16 मत प्राप्त कर प्रखंड प्रमुख की कुरसी पर अपना कब्जा जमाया. जबकि मंजु देवी को 10 मत से ही संतोष करना पड़ा. वहीं उपप्रमुख पद पर अखिलेश कुमार सिंह भी 16 मत हासिल कर बाजी अपने नाम की, जबकि मुख्य प्रतिद्वंद्वी सरिता देवी को दस मत प्राप्त हुए.
निर्वाची पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में 27 पंचायत समिति सदस्यों में से 26 सदस्यों ने ही गुप्त मतदान में हिस्सा लिया. चुनाव में एक पंचायत समिति सदस्य ने हिस्सा नहीं लिया.