खुशी . आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा आरा जंकशन
Advertisement
बनेंगे दो नये प्लेटफॉर्म
खुशी . आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा आरा जंकशन लोगों में खुशी का माहौल, डीआरएम ने नागरिक सुविधाओं का लिया जायजा सांसद की पहल पर जिलावासियों को मिली मेमू शटल की सौगात आरा : रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को दिल्ली स्थित रेल भवन कार्यालय से वीडियो […]
लोगों में खुशी का माहौल, डीआरएम ने नागरिक सुविधाओं का लिया जायजा
सांसद की पहल पर जिलावासियों को मिली मेमू शटल की सौगात
आरा : रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को दिल्ली स्थित रेल भवन कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा आरा में स्थानीय सांसद आरके सिंह एवं आरा विधायक नवाज आलम उर्फ अनवर आलम, जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर 63213 आरा-पटना नयी मेमू ट्रेन को रवाना किया. स्टेशन पर एक समारोह का आयोजन कर यात्रियों को एक नयी ट्रेन की सौगात दी गयी.
स्टेशन का बदला-बदला सा दिखा नजारा
मेमू ट्रेन के उद्घाटन के अवसर पर सांसद व अधिकारियों के आगमन को लेकर स्टेशन का बदला-बदला सा नजारा दिखा. सर्कुलेटिंग एरिया में अतिक्रमण नहीं था. साफ-सफाई की व्यवस्था भी और दिनों से बेहतर थी. यात्री सफर के दौरान स्टेशन सुकून महसूस कर रहे थे.
मेमू ट्रेन का क्या होगा आरा में समय
सुबह 7 बज कर 5 मिनट में आरा से खुलेगी और 8 बजकर 35 मिनट में पटना जंकशन पहुंचेगी. जबकि पटना से 5 बज कर 15 मिनट में खुलेगी और 6 बज कर 45 मिनट में आरा पहुंचेगी.
क्या कहते हैं यात्री
सांसद की पहल पर भोजपुर को सौगात मिली है, जो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि आरा से पटना के लिए नयी ट्रेन मिल गयी. इससे यात्रा करनेवाले लोगों को सहूलियत होगी.
व्यवसायी उमेश पांडेय
नयी मेमू ट्रेन शुरू होने से मुझे काफी खुशी हुई. अब पटना जाने के लिए आरा स्टेशन पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
महेंद्र पाल, दैनिक यात्री
पहले शटल जरा-सा लेट होने पर छूट जाता था. लेकिन मेमू ट्रेन आने से अब दो-दो ट्रेनों से लोग पटना तक यात्रा कर सकेंगे.
दैनिक यात्री,
आरा के सांसद आरके सिंह ने जो कहा था, उसे कर दिखाया. अब उनसे यही आशा है कि आरा रेलवे स्टेशन पर बढ़ते भीड़ को देखते हुए और प्लेटफाॅर्म बढ़ाने की जरूरत है. वैसे सांसद बधाई के पात्र हैं.
दैनिक यात्री,सूर्यदेव सिंह,
सांसद को धन्यवाद देना चाहिए, जिनके प्रयास से भोजपुर को एक और मेमू ट्रेन मिल गयी.
दैनिक यात्री,
मेमू ट्रेन के खुलने से अब शटल में होनेवाली भीड़ से बचा जा सकता है. कभी-कभी परिवार के साथ शटल से जाने पर काफी परेशानी होती थी. सीट नहीं मिलती थी. लेकिन उम्मीद है कि अब वैसी मुसीबतें नहीं झेलनी पड़ेगी.
दैनिक यात्री,
इस ट्रेन के खुलने से पटना आने-जाने में आसानी होगी. उन्होंने सांसद आरके सिंह को धन्यवाद दिया.
दैनिक यात्री,
मेमू ट्रेन खुलने से कोचिंग करने में सहूलियत होगी. रोज पटना आना-जाना रहता है. शाम को लौटने के लिए कोई नियमित ट्रेन शटल से पहले नहीं थी. इसके खुलने से समय की बचत के साथ-साथ आने- जाने में आसानी रहेगी.
छात्र,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement