वारदात . बेखौफ अपराधियों ने सरेआम लूट लिया था पेट्रोल पंप
Advertisement
सीसीटीवी में लुटेरों के चेहरे हुए कैद
वारदात . बेखौफ अपराधियों ने सरेआम लूट लिया था पेट्रोल पंप कट्टाें का भय दिखा कर तीन ने की कैस काउंटर से लूटपाट, दो ने की बाहर में रेकी गत नौ जून से शांत जगदीशपुर क्षेत्र अब अशांत हो गया है. लूटपाट की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं और वह पुलिस के लिए चुनौती बनी […]
कट्टाें का भय दिखा कर तीन ने की कैस काउंटर से लूटपाट, दो ने की बाहर में रेकी
गत नौ जून से शांत जगदीशपुर क्षेत्र अब अशांत हो गया है. लूटपाट की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं और वह पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.
आरा/जगदीशपुर : मृत्युंजय हत्याकांड की गुत्थी अभी सुलझ भी नहीं पायी थी कि जगदीशपुर अनुमंडल के धनगाई थाना क्षेत्र के अटलांटा सड़क निर्माण कंपनी के समीप ओमश्री पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने लूटपाट कर पुलिस के लिए चुनाती दे डाली. पांच की संख्या में दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पेट्रोल पंप के समीप लुटेरे रुकते हैं और पंप पर बने कैश काउंटर में घुस कर दो देशी कट्टाें का भय दिखा कर आराम से लूटपाट करते हैं,
जैसे कोई शातिर अपराधी घटना को बेखौफ होकर अंजाम देता है और इसके बाद 50 हजार रुपये लूट कर पुन: मोटरसाइकिल पर बैठ कर आराम से चले जाते हैं. इस घटना के बाद पुलिस जब छानबीन करने पहुंचती है, तो कई चौंकानेवाली बातें सामने आती है.
सीसीटीवी टीवी में उजागर किये पांचों लुटेरों के चेहरे
पंप पर बने कैश रूम में 3 बज कर 55 मिनट पर लूटपाट तो लुटेरों ने शुरू की, मगर उन्हें यह नहीं पता था कि उन्हें तीसरी आंख कैद कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों द्वारा किये जा रहे हर क्रियाकलाप की जानकारी कैद हो रही थी और लुटेरे बेखबर अपनी घटना को अंजाम देने में मशगूल थे. कैश रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे ने तो सभी का चेहरा रिकॉर्ड किया ही, साथ में बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी मोटरसाइकिल पर बैठ कर जाते हुए उनकी तसवीरें कैद हो गयीं.
पुलिस को लगातार लुटेरे दे रहे हैं चुनौती
जगदीशपुर अनुमंडल में यह लूट की घटना सात दिनों के भीतर दूसरी है. आठ जून को नयका टोला मोड़ पर मछली व्यवसायी को गोली मार कर पांच लाख की लूट, नौ जून की रात्रि में जदयू के पूर्व प्रखड महासचिव मृत्युंजय सिंह की गोली मार कर हत्या, 13 जून को भदवर मोड़ पर 50 लाख के धान के बीज से लदे ट्रक लुटेरों ने लूट लिया था. हालांकि बाद में ट्रक बरामद हो गया था. शुक्रवार को फिर लुटेरों ने ओमश्री पेट्राेल पंप पर लूटपाट कर सनसनी फैला दी
पुलिस जगदीशपुर क्षेत्र में हो रही लूटपाट की घटना के उद्भेदन के लिए लाख हाथ-पांव मार रही है, लेकिन धान के बीज की लूटपाट में आंशिक सफलता मिलने के अलावे किसी भी कांड का पूरी तरह से उद्भेदन नहीं कर पायी है, जो पुलिस के लिए चुनौती भी है.
दूसरी बार पेट्रोल पंप लुटेरों ने लूटा
महज 11 माह के भीतर दूसरी बार लुटेरों ने लूट की घटना को ओमश्री पेट्रोल पंप में घुस कर अंजाम दिया.
11 माह पूर्व पांच ही की संख्या में रहे लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था और तब उन्होंने 1.25 लाख रुपये लूट लिये थे. इस बार रकम गत लूट की अपेक्षा कम थी. लुटेरों के हाथ लगभग 50 हजार ही रुपये लगे, लेकिन लुटेरों की संख्या समान थी, जो पुलिस के लिए परेशानी का बल खड़ा करनेवाला है.
मालिक ने की चालाकी, तब सीसीटीवी में कैद हुआ लुटेरों का चेहरा
11 माह पूर्व ओमश्री पेट्रोल पंप से 1.25 लाख रुपये की लूट हुई थी, जिससे सबक लेते हुए पेट्रोल पंप के मालिक ने पंप के बाहर और भीतर दोनों स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया, ताकि इस तरह की घटना घटे, तो अपराधी चिह्नित हो सके.
लूटपाट करते सीसीटीवी में रेकॉर्ड.
सॉफ्ट टारगेट पर फिर कामयाब हुए लुटेरे
ओमश्री पेट्रोल पंप पर लुटेरे दूसरी बार लूट की घटना को अंजाम देने में सफल रहे. एनएच 30 स्थित नयका टोला मोड़ से तीन किलोमीटर की दूरी पर सुनसान जगह पर ओमश्री पेट्रोल पंप है. जहां अपराधियों ने सुनसान होने का फायदा उठा कर दूसरी बार घटना को अंजाम दिया. नयका टोला मोड़ पर आबादी है,
लेकिन उसकी दूरी तीन किलोमीटर है. वहीं पास में अटलांटा कंपनी जरूर है, लेकिन वहां की गार्ड की सुविधा भी नहीं देखने को मिलती है और अपराधियों ने जिस तरह पंप में घुस कर लूटपाट की, उसकी भनक भी किसी को नहीं लग पायी और दूरी होने के कारण घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे आराम से चलते बने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement