ग्रामीणों ने आवागमन सुलभ करने के लिए बनाए चचरी पुल

ग्रामीणों ने आवागमन सुलभ करने के लिए बनाए चचरी पुल

By Prabhat Khabar | August 4, 2020 6:54 AM

भागलपुर: नवगछिया के कदवा दियारा पंचायत के भरोसा सिंह टोला शिव मंदिर समीप, बाढ़ के पानी से पीसीसी सड़क टूटने के बाद जब वहां के ग्रामीणों को किसी भी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों मदद नहीं मिला तो अंत में वहां के ग्रामीणों ने खुद को ही अपना सहारा मान लिया. ऐसा हीं कुछ दृश्य रविवार की देर शाम भरोसा सिंह टोला में देखने को मिला. जहां बाढ़ के पानी में सड़क टूट जाने के बाद गांव के चारों तरफ पानी ही पानी फैले हैं.

वहां के लोगों को आवागमन के लिए फोरलेन सड़क से संपर्क भी भंग हो गया था. सड़क टूटने से पहले व बाद में वहां के ग्रामीणों ने इसकी सूचना नवगछिया पदाधिकारियों व पंचायत के जनप्रतिनिधियों को दी थी. लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली. अंत में मदद की आश में हारे व निहारे भरोसा सिंह टोला के ग्रामीणों ने आवागमन सुलभ करने के लिए टूटी सड़कों के बीच पानी के तेज बहाव में रातों-रात बांस बल्ली के सहारे चचरी पुल बना ली. जिस होकर सिर्फ पैदल राहगीर अपनी आवागमन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version