Indian Railway: विक्रमशिला एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन और गरीब रथ एक दिन रहेगी रद्द

Bihar News भागलपुर के रास्ते दिल्ली के लिए चल रही दो जोड़ी एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी है. मालदा टाउन-नयी दिल्ली एक्सप्रेस एवं मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में दो दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रहेगी.

By Prabhat Khabar | November 20, 2021 12:18 PM

Bihar News: भागलपुर. कोहरे की संभावना को देख रेलवे ने भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चल रही दो महत्वपूर्ण ट्रेन विक्रमशिला व गरीब रथ के फेरे में कमी की है. पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक विक्रमशिला एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन और गरीब रथ एक दिन नहीं चलेगी. विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर से हर मंगलवार एवं गुरुवार और आनंद विहार टर्मिनल से हर बुधवार एवं शुक्रवार को रद्द रहेगी. गरीब रथ (त्रि-सप्ताहिक) भागलपुर से हर गुरुवार एवं आनंद विहार टर्मिनल से हर बुधवार को नहीं चलेगी.

तीन महीने तक भागलपुर के रास्ते गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनें रहेगी रद्द

भागलपुर के रास्ते दिल्ली के लिए चल रही दो जोड़ी एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी है. मालदा टाउन-नयी दिल्ली एक्सप्रेस एवं मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में दो दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रहेगी. यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया गया है.

जानें, रद्द ट्रेनों के बारे में

  • नयी दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस (04004 व 4003) : 02 दिसंबर 2021 से 01 मार्च 2022

  • मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल एक्स (03429 व 03430) : 03 दिसंबर 2021 से 05 फरवरी 2022

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version