भागलपुर: सुलतानगंज में मॉर्निक वाक पर मंगलवार सुबह निकली महिलाओं ने सोचा नहीं होगा कि आज उनके साथ अमंगल होने वाला है. महिलाएं अपने बच्चों को नींद में ही छोड़ टहलने के लिए निकल गयी थी. सोचा था कि मॉर्निंग वॉक कर आने पर बच्चों को उठा कर स्कूल भेजेंगे, लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था. अचानक सड़क पर चीख-पुकार सुन आसपास घरों में सोये लोगों की नींद खुली. जब लोग घर से बाहर सड़क पर दौड़े, तो लाश व खून दिखा. दुर्घटना में छह बेटियों व एक बेटा की मां दुनिया को छोड़ चुकी थी.
ठोकर लगने के बाद गड्ढे में जाकर गिरी बहन
घटना स्थल पर रोते बिलखते बच्चे व परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक महिला सरस्वती देवी को चार लड़की व एक लड़का है. जबकि सविता देवी को दो पुत्री है. बच्चे मां के शव से लिपट कर कह रहे थे. तोरो बिना मम्मी अबय कैना रहबै गे. मृतक महिला सविता देवी का पति दिव्यांग है. सविता देवी ही मेहनत मजदूरी कर अपने घर का भरण पोषण करती थी. सविता देवी की बहन रूपा कुमारी कुछ दिन पहले बहन के घर आयी थी. जख्मी अवस्था में इलाज के दौरान रेफरल अस्पताल में बताया कि बहन के घर का कामकाज में मदद के लिए बुलाया था. मंगलवार सुबह दीदी ने उन्हें टहलने के लिए सवेरे जगा दिया. उसके बाद कई महिलाओं के साथ वह सड़क के किनारे होकर जा रही थी. इस दौरान पीछे से आकर ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया. ठोकर लगने के बाद वह गड्ढे में जाकर गिरी और बेहोश हो गयी. उसे कुछ भी याद नहीं. अस्पताल में जब रूपा कुमारी को होश आया, तो वह अपनी दीदी को रो-रोकर खोज रही थी.
लोगों ने खदेड़ कर ट्रक चालक को पकड़ा
दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोग काफी संख्या में जुट गये. महिलाओं को रौंद कर भागने वाले ट्रक चालक को खदेड़ कर पकड़ा. मुंगेर जिले के कल्याणपुर गांव समीप ट्रक चालक दशरथ यादव को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. ट्रक चालक कोडरमा जिले का रहने वाला है. पूर्णिया से ट्रक लेकर कोडरमा जा रहा था. पुलिस ने चालक व ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है. विगत दिन कमरगंज पंचायत के एक मजदूर को हाइवा ने कुचल दिया था, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी. आये दिन ट्रक व हाइवा से घटना हो रही है, जिस पर अंकुश लगाने की ग्रामीणों ने मांग की.