विशेष अभियान में 13 गिरफ्तार

विशेष अभियान में 13 गिरफ्तार

By Prabhat Khabar Print | May 12, 2024 10:12 PM

जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में लगातार सफलताएं मिल रही है. शनिवार देर रात तक अभियान के दौरान गिरफ्तार किये गये 13 अभियुक्तों को रविवाार को कोर्ट में उपस्थित करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसमें तिलकामांझी थाना में चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत चलाये जा रहे अभियान में 7 लीटर देसी शराब और 10.875 विदेशी शराब की बरामदगी की गयी है. ओवरलोडिंग और अवैध खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में गिट्टी लोड 3 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. अभियान के दौरान ही विभिन्न थानों की पुलिस ने समकालीन अभियान (एस ड्राइव) के दौरान 6 जमानती और 8 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया है. यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर चलाये जा रहे अभियान में नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों से कुल 89 हजार रुपये बतौर फाइन वसूली की गयी है. तिलकामांझी पुलिस ने जब्त किये थे 4 ट्रक, अब बन रहे परेशानी का सबब विगत दिनों ओवरलोडिंग और अवैध खनन मामले में चलाये जा रहे अभियान में तिलकामांझी पुलिस द्वारा कुल 4 बालू लोड ट्रकों को जब्त किया गया था. जब्त किये जाने के बाद पुलिस ने उक्त ट्रकों को मुख्य सड़क के किनारे ही लगवा दिया था, जो अब भी लगे हुए हैं. पर अब थाना के सामने लगे इन ट्रकों की वजह से यातायात संचालन में काफी परेशानी हो रही है. वहीं दूसरी तरफ जिन दुकानों के सामने ट्रक लगवाये गये हैं उक्त दुकानदारों ने भी इसको लेकर विरोध जताया है. तिलकामांझी पुलिस का कहना है कि जब्त ट्रकों को लगवाने के लिए उनके पास न तो जगह है और न ही कोई स्थान दिया गया है. इसकी वजह से ट्रकों को सड़क पर ही लगवाया जा रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद ट्रकों को छोड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version