Shravani Mela 2022 : मंगलवार को हजारों शिवभक्तों ने सुलतानगंज से उठाया गंगाजल, देखें तस्वीरें

Shravani Mela 2022 : देवघर स्थित बैद्यनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहां हर साल सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा भोलेनाथ की पूजा के लिए पहुंचते हैं. कांवरिया पथ की ताजा जानकारी और तस्वीरें देखें prabhatkhabar.com पर

By Prabhat Khabar Print Desk | August 2, 2022 4:57 PM

मुख्य बातें

Shravani Mela 2022 : देवघर स्थित बैद्यनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहां हर साल सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा भोलेनाथ की पूजा के लिए पहुंचते हैं. कांवरिया पथ की ताजा जानकारी और तस्वीरें देखें prabhatkhabar.com पर

लाइव अपडेट

जल भरकर देवघर के लिए रवाना हुए शिवभक्त

सुलतानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरने को कांवरियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. नई सीढ़ी घाटा से कांवरियों ने जल उठाया. मौसम के बदले मिजाज ने शिवभक्तों को राहत दी. कच्ची कांवरिया पथ पर जोश के साथ कांवरियां बाबाधाम की ओर बढ़ते जा रहे है. श्रद्धालुओं की भोलेनाथ के प्रति अटूट आस्था देखते ही बन रही है.

बारिश में झूम उठे कांवरिया

श्रावणी माह के पावन अवसर पर मंगलवार को बाबा पर जलार्पण के लिए बाबाधाम आने वाले कांवरियों में उत्साह अपने परवान पर था. दिन में कड़ी धूप में कांवरियों को हल्की परेशानी भी हुई, मगर दोपहर बाद तेज बारिश ने शिवभक्तों को बड़ी राहत दी. नाचते-झूमते हुए कांवरियों का रेला तेजी से बढ़ने लगा. बोल बम के जयघोष के साथ भक्त भोलेनाथ को जला चढ़ाने के लिए आगे बढ़ने लगे. बाबाधाम पहुंचने के बाद श्रद्धालु शिवगंगा घाट पर डुबकी लगाते हुए पूजा-अर्चना के लिए संकल्प कराते हुए जलार्पण के लिए कतार में लगने लगे.

मंगलवार को हजारों शिवभक्तों ने उठाया गंगाजल

बाबा धाम में बीते 14 जुलाई गुरुवार को श्रावणी मेले की शुरुआत हुई थी. यह मेला विश्व भर में सबसे बड़ा मेला माना जाता है. यूं तो हर दिन देवघर में शिवभक्तों की भीड़ रहती है. लेकिन सावन की बात ही कुछ और है. अब यह मेला अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. बीते सोमवार को लाखों भक्तों ने देवघर में बाबा पर जलाभिषेक किया था. मंगलवार को भी हजारों भक्त सुलतानगंज से देवघर के लिए रवाना हुए. बता दें कि श्रावणी मेला की अवधि में कांवरिया 105 किलोमीटर की पांव पैदल यात्रा करते हुए देवघर स्थित बारा बैद्यनाथ मंदिर जाते हैं. भक्त मंदिर पहुंचकर बाबा को जल अर्पित करते हैं.

कच्ची कांवरिया पथ पर आवारा कुत्तों के झुंड से भक्त परेशान

कच्ची कांवरिया पथ पर सोमवार की सुबह आवारा कुत्तों के झुंड ने 20 से ज्यादा कांवरियों को काट लिया. घटना तारापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित बिहमा कांवरिया पथ के पास हुई. जख्मी कांवरियों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर लाया गया. सभी का इलाज चल रहा है. कांवरियों को स्वास्थ शिविर में इलाज किया गया. हालांकि भक्तों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन कुत्तों से निपटने के लिए भरसक प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version