23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Shravani Mela 2022 LIVE: बोल-बम के नारों से गुंजायमान हो रहा कंवरिया पथ, देखें तस्वीरें

Shravani Mela 2022 LIVE: सावन की तीसरी सोमवारी के मौके देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शनिवार को कांवरियों की भीड़ उमड़ी. नमामि गंगे और सीढ़ी घाट से सुबह में हजारों कांवरिया जल भरकर झारखंड के देवघर स्थित बाजा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए. इन सब के बीच रिमझिम फुहारों ने कांवरियों को राहत दी है. कांवरिया पथ की ताजा जानकारी और तस्वीरें देखें prabhatkhabar.com पर

लाइव अपडेट

केसरीयामय हुआ अजगैवीनाथ धाम

श्रावणी मेला (Shravani Mela) के 16वें दिन सुल्तानगंज में कांवरियों की भीड़ उमड़ी. शनिवार सुबह से ही कांवरिया नमामि गंगे घाट और सीढ़ी घाट पहुंचने लगे. इस दौरान लोगों ने स्नान–ध्यान, संकल्प के साथ गंगा जल भरा और उसे कांवर में लटकाकर बाबा धाम को चल दिए. घाट से लेकर कांवरिया पथ तक का माहौल बोल बम से गुंजायमान हुआ. काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे सुल्तानगंज से देवघर के लिए रवाना हुए. सुल्तानगंज में अजगैवीनाथ धाम स्थित मेला क्षेत्र और कांवरिया पथ केसरिया रंग सराबोर रहा.

हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा कांवरिया पथ

सुल्तानगंज में स्थित अजगैवीनाथ धाम में शनिवार को कांवरियों की भीड़ उमड़ी. नमामि गंगे और सीढ़ी घाट से सुबह में हजारों कांवरिया जल भरकर झारखंड के देवघर स्थित बाजा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए. सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर सभी शिवभक्त देवघर में बाबा का जलाभिषेक करेंगे. बता दें कि सुल्तानगंज में अहले सुबह से ही गंगा स्नान और जल भरने के लिए कांवरियों के घाटों पर आने का सिलसिला शुरू हो गया. मेला परिसर और कांवरिया पथ बोल बम के नारों से गूंज रहा है.

कांवरिया पथ पर शिवमय हुआ वातावरण

शनिवार को भी सुलतानगंज में के विभिन्न गंगा घाटों पर शिवभक्तों की भारी भीड़ नजर आई. इस दौरान कांवरिया पथ पूरा नारंगीमय नजर आया. सावन की रिमझिम फुहारों ने कांवरियों को राहत दी. बारिश के बाद कांवरियां तेज कदमों से बाबा के दर दे‍वघर की ओर बढ़ते नजर आए.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें