मधुबनी के सीओ को निलंबनमुक्त होने पर भागलपुर में योगदान देने का निर्देश

मधुबनी जिले के लखनौर के तत्कालीन सीओ रोहित कुमार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने निलंबन से मुक्त कर दिया है. उन्हें दो वेतनवृद्धि पर रोक का दंड दिया है.

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 8:20 PM

मधुबनी जिले के लखनौर के तत्कालीन सीओ रोहित कुमार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने निलंबन से मुक्त कर दिया है. उन्हें दो वेतनवृद्धि पर रोक का दंड दिया है. साथ ही निर्देश दिया है कि भागलपुर डीएम के कार्यालय में योगदान देकर अगले पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहेंगे. श्री कुमार पर मधुबनी के डीएम ने आरोप पत्र गठित किया था. उन पर आरोप था कि अतिक्रमण वाद की कार्रवाई का विधिवत संचालन नहीं किया गया. बिना आदेश पारित किये ही अतिक्रमणकारी को अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश देते हुए नोटिस दिया गया. इन आरोपों को लेकर विभागीय कार्यवाही संचालित की गयी. मामले की जांच के बाद आदेश पारित किया गया. राजस्व अधिकारियों को मिलेगा फील्ड अटैचमेंट ट्रेनिंग राजस्व अधिकारियों को फील्ड अटैचमेंट ट्रेनिंग दिया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें अंचल, प्रखंड, डीसीएलआर, एडीएम, भू-अर्जन, बंदोबस्त कार्यालयों में निर्धारित अवधि में अटैच रहना है. इसके बाद हल्का कर्मचारी के प्रभार में 12 सप्ताह तक रहेंगे. कोषागार का प्रशिक्षण भी दो सप्ताह तक दिया जायेगा. आखिर में आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में एक सप्ताह ट्रेनिंग लेंगे. इस संदर्भ में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ने डीएम को पत्र भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version