नगर निकाय चुनाव: भागलपुर में दिन व मुहूर्त के हिसाब NR कटा रहे अभ्यार्थी, 10 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान

Nagar nikay election 2022: 10 अक्टूबर को होनेवाले पहले चरण के मतदान को लेकर नामांकन कार्य 19 सितंबर तक चलेगा. नामांकन की संवीक्षा 20 से 21 सितंबर तक होगी. 22 से 24 सितंबर तक नामांकन की वापसी की जा सकेगी. प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का 25 सितंबर को आवंटन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar | September 12, 2022 5:15 AM

भागलपुर के चार नगर निकायों में 10 अक्तूबर और तीन नगर निकायों में 20 अक्तूबर को मतदान होगा. पहले चरण में यहां 10 अक्तूबर को सुलतानगंज व नवगछिया नगर परिषद और पीरपैंती, कहलगांव व अकबरनगर नगर पंचायत में मतदान होगा. इसके लिए संबंधित अनुमंडल कार्यालय में नाजिर रसीद कटने और नामांकन की प्रक्रिया शनिवार को शुरू की गयी थी.

दिन व मुहूर्त के हिसाब से रसीद कटा रहे अभ्यार्थी

बता दें कि शनिवार को सिर्फ कहलगांव, नवगछिया व पीरपैंती में ही केवल नाजिर रसीद कटा था. सुलतानगंज नगर परिषद व अकबरनगर नगर पंचायत से कोई भी न तो नाजिर रसीद कटाये और न नामांकन का खाता खुल सका. संभावना है कि सभी नगर क्षेत्र के लिए नाजिर रसीद कटवाने और नामांकन कार्य में सोमवार से तेजी आ सकती है. बताया जा रहा है कि प्रत्याशी भी अपने-अपने हिसाब से शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं. कुछ लोग पंडितों व ज्याेतिषियों के संपर्क में भी हैं. सभी लोगों का अपना-अपना विश्वास और आस्था है, जिसके अनुसार वे नामांकन के लिए दिन व मुहूर्त के हिसाब से प्रक्रिया पूरी करेंगे.

19 सितंबर तक पहले चरण में होगा नामांकन

10 अक्टूबर को होनेवाले पहले चरण के मतदान को लेकर नामांकन कार्य 19 सितंबर तक चलेगा. नामांकन की संवीक्षा 20 से 21 सितंबर तक होगी. 22 से 24 सितंबर तक नामांकन की वापसी की जा सकेगी. प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का 25 सितंबर को आवंटन किया जायेगा. मतदान 10 अक्तूबर को होगा. मतदान का समय सुबह 7.00 से संध्या 5.00 बजे तक निर्धारित किया गया है. मतगणना 12 अक्तूबर को होगी.

Next Article

Exit mobile version