Bhagalpur: कनकैथी डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा गिराने गए सफाई कर्मियों के साथ बदमाशों ने की मारपीट, जांच जारी

नगर आयुक्त (Municipal Commissioner bhagalpur) के निर्देश के बाद सिटी मैनेजर रविश कुमार वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. सिटी मैनेजर ने बताया कि जिन लोगों द्वारा मारपीट की गयी उन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी

By Prabhat Khabar | August 6, 2022 11:10 AM

भागलपुर शहर में ऑटो ट्रीपर से कनकैथी डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा गिराने गये ऑटो चालक और ट्रीपर पर काम करनेवाले सफाइकर्मी के साथ आसपास के कुछ लोगों ने मारपीट की. दो ऑटो ट्रीपर चालक व दो सफाइकर्मी के साथ मारपीट की गयी. मार खाने के बाद सभी ऑटो ट्रीपर, हाइवा और कूड़ा उठाने वाले कंपेक्टर मशीन के साथ निगम कार्यालय पहुंचे. सभी ऑटो ट्रीपर, हाइवा और कंपेक्टर मशीन में कूड़ा भरा हुआ था. निगम परिसर में आये चालक व सफाइकर्मियों ने कहा कहा कि जब तक कनकैथी में 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था नहीं होगी, तब तक वे लोग कूड़ा गिराने नहीं जायेंगे.

नगर आयुक्त ने दिए जांच के आदेश

नाराज सफाई कर्मी व चालकों ने कहा कि कई बार हमलोगों के साथ मारपीट हुई है, लेकिन कुछ नहीं हुआ. चालक और सफाइकर्मी ने नगर आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर से मिल कर अपनी बात रखी. नगर आयुक्त ने सिटी मैनेजर को इस मामले में प्राथमिकी करने का निर्देश दिया गया. मार खाये चालक व सफाइकर्मियों ने बताया कि सुबह करीब सवा नौ बजे हमलोग ऑटो ट्रीपर लेकर कूड़ा गिराने कनकैथी डंपिंग ग्राउंड गये थे. जैसे ही कूड़ा गिराया जाने लगा, कुछ लोग हाथों में बांस लेकर मारने दौड़े. हमलोगों के साथ मारपीट की और कूड़ा गिराने से मना कर दिया. हमलोग काफी भयभीत हैं.

दर्ज कराई जाएगी प्राथमिकी

नगर आयुक्त के निर्देश के बाद सिटी मैनेजर रविश कुमार वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. सिटी मैनेजर ने बताया कि जिन लोगों द्वारा मारपीट की गयी उन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. फिलहाल मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कराई जा रही है.

इन चालक व सफाइकर्मियों से हुई मारपीट

वार्ड 24 के ऑटो ट्रीपर चालक नीरज पासवान, वार्ड 17 के सफाइकर्मी किशोर कुमार, कपिल कुमार, वार्ड 12 के ऑटो ट्रीपर चालक राकेश मल्लिक, वार्ड 17 के ऑटो ट्रीपर चालक नीरज यादव ने बताया कि उनके साथ मारपीट की गयी. साथ ही कई वार्ड के ऑटो ट्रीपर को भी नुकसान पहुंचाया गया.

Next Article

Exit mobile version