Bihar Jobs: नियोजनालय भागलपुर में मंगलवार को लगेगा ज़ॉब कैंप, 25 हजार रुपये तक मिलेगा वेतन

Bihar jobs: अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर के प्रांगण में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. कैंप में कुल 60 पदों पर बहाली की जाएगी. जिसके लिए न्यूनतम वेतन 7200 रुपये से लकेर 25000 हजार रुपये तक दिए जाएंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 15, 2022 8:00 PM

भागलपुर: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग युवाओं के लिए रोजगार का अवसर नया अवसर लेकर आया है. दरअसल, कल 16 अगस्त को अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर के प्रांगण में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. जॉब कैंप में उर्वरधारा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड पूर्णिया समेत विभिन्न कांपनियों के आने से संभावना है. कैंप में 20 से 35 साल के बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी.

25 हजार रुपये तक मिलेगा वेतन

जॉब कैंप में उर्वरधारा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड पूर्णिया सेल्स मैन पदों के लिए कुल 60 युवाओं को बहाल करेगी. इन पदों के लिए चयनित युवाओं को 7200 रुपये से लेकर 25000 रुपये तक वेतन योग्यता के अनुसार दिए जाएंगे. भर्ती 20 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के युवाओं की होगी. इस जॉब के लिए युवाओं को कम से कम इंटर पास होना अनिवार्य है.

सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेगा कैंप

जानकारी के अनुसार स जॉब के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है. 20 से 35वर्ष के युवा ही बहाली कैंप में भाग ले सकेंगे. जॉब के लिए युवाओं को कम से कम इंटर पास होना आवश्यक है. चयनित युवाओं को न्यूनतम 7200 जबकि अधिकतम 25000 रुपये वेतन दिए जाएंगे. जॉब कैंप सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा. जॉब कैंप में भाग लेने वाले युवा कल मंगलवार को अपना बायोडाटा, फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और NCS का पंजियन नंबर लेकर आए. इसके अलावे अभ्यार्थियों के पास आधार कार्ड व बैंक पासबुक की प्रति भी होने जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version