34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railways/IRCTC/Train News : गणतंत्र दिवस से रोजाना मुंगेर-सकरी के रास्ते चलेगी भागलपुर-जयनगर, 27 मार्च तक अब चलेगी अंग एक्सप्रेस

ट्रेन का परिचालन रोजाना मुंगेर-दरभंगा-सकरी के रास्ते होगी. इस्टर्न रेलवे ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

भागलपुर. भागलपुर और जयनगर के बीच ट्रेन परिचालन का रास्ता साफ हो गया. प्रस्तावित ट्रेन को चालने की हरी झंडी दे दी है. भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बनकर गणतंत्र दिवस यानी, 26 जनवरी से चलेगी.

ट्रेन का परिचालन रोजाना मुंगेर-दरभंगा-सकरी के रास्ते होगी. इस्टर्न रेलवे ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वहीं, जयनगर से यह ट्रेन गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व यानी 25 जनवरी से ही चलेगी. भागलपुर से चलने वाली ट्रेन का नंबर 05553 एवं जयनगर से खुलने वाली ट्रेन का नंबर 05554 होगा. भागलपुर-जयनगर से अंग एक्सप्रेस चलने से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

भागलपुर-मुंगेर जिले के लोगों को मिलेगी सुविधाएं

भागलपुर, मुंगेर, बेगुसराय, समस्तीपुर, दरभंगा व मधुबनी जिला के लोगों को यात्रा में सहूलियत होगी. भागलपुर-जयनगर के बीच ट्रेन परिचालन के शुरू होने का लोगों को काफी दिनों से इंतजार था. परिचालन शुरू करने का दिन-समय तय होने से लोगों में खुशी है.

16 कोच की ट्रेन में रहेगा एसी भी

भागलपुर-जयनगर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 कोच की होगी. इसमें एसी भी रहेगा. आठ की संख्या में जनरल भी होगा. ट्रेन का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन से किया जायेगा.

भागलपुर से सुबह 7.50 बजे खुलेगी और जयनगर पहुंचेगी शाम 4.05 बजे

भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भागलपुर से सुबह 7.50 बजे रवाना होगी और इस दिन ही शाम 4.05 बजे जयनगर पहुंचेगी. वहीं, जयनगर से रात 8.30 बजे खुलेगी और भागलपुर सुबह 5.15 बजे पहुंचेगी. इस बीच दर्जन भर स्टेशनों पर ठहराव होगा. जंक्शन को छोड़ बाकी स्टेशनों पर ठहराव का समय दो मिनट रहेगा और जंक्शन पर पांच व 10 मिनट का ठहराव दिया गया है.

ठहराव और टाइम-टेबुल

  • भागलपुर : सुबह 7.50 बजे खुलने का समय

  • नाथनगर : सुबह 7.58 बजे से 8.00 बजे

  • सुलतानगंज : सुबह 8.20 बजे से 8.22 बजे

  • बरियारपुर : सुबह 8.42 बजे से 8.44 बजे

  • रतनपुर : सुबह 8.58 बजे से 9.00 बजे

  • मुंगेर : सुबह 9.25 बजे से 9.30 बजे

  • साहिबपुर : सुबह 9.53 बजे से 9.55 बजे

  • बेगुसराय : सुबह 10.30 बजे से 10.32 बजे

  • बरौनी जंक्शन : सुबह 11.00 बजे से 11.10 बजे

  • समस्तीपुर जंक्शन : दोपहर 12.40 बजे से 12.45 बजे

  • दरभंगा जंक्शन : दोपहर 1.58 बजे से 2.03 बजे

  • सकरी जंक्शन : दोपहर 2.22 बजे से 2.24 बजे

  • मधुबनी : दोपहर 2.52 बजे से 2.54 बजे

  • जयनगर : शाम 4.05 बजे पहुंचने का समय

27  मार्च तक अब चलेगी अंग एक्सप्रेस

भागलपुर-यशवंतपुर के बीच दनकौनी के रास्ते चल रही अंग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि में विस्तार किया गया है. यह ट्रेन अब भागलपुर से 31 मार्च एवं यशवंतपुर से 27 मार्च तक चलेगी. भागलपुर के साथ बांका, मुंगेर, लखीसराय व जमुई जिलों के यात्रियों का पसंदीदा ट्रेन है.

सप्ताह में एक दिन चलने वाली इस ट्रेन का डिमांड ज्यादा है. इस कारण से परिचालन की अवधि का विस्तार किया गया है. साथ ही पूर्व रेलवे ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. लॉकडाउन के कारण ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था. अक्टूबर माह से यह स्पेशल ट्रेन बनकर चल रही है.

28 जनवरी के बाद से रोजाना चल सकती है विक्रमशिला एक्सप्रेस

विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर से 28 जनवरी के बाद से रोजाना चल सकती है. ठीक इस तरह से आनंद विहार टर्मिनल से 29 जनवरी से नियमित परिचालन हो सकता है.

वर्तमान में यह ट्रेन 17 दिसंबर से भागलपुर से मंगलवार व गुरुवार एवं आनंद विहार टर्मिनल से 18 दिसंबर से बुधवार व गुरुवार को रद्द रहती है. भागलपुर से 28 जनवरी एवं आनंद विहार टर्मिनल से 29 जनवरी तक रद्द किया हुआ है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें