Indian Railway IRCTC : भागलपुर में अब 10 मिनट के बदले दो मिनट रुकेगी ब्रह्मपुत्र मेल, आने का समय भी बदला

भागलपुर के रास्ते गुजरने वाली दिल्ली-डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल अब कामख्या से ही लौट जायेगी.

By Prabhat Khabar | December 5, 2020 11:02 AM

भागलपुर. भागलपुर के रास्ते गुजरने वाली दिल्ली-डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल अब कामख्या से ही लौट जायेगी. यानी, डिब्रूगड़ से न चलकर कामख्या से दिल्ली के बीच चलेगी.

यह ट्रेन कामख्या-दिल्ली कोविड-19 स्पेशल बनकर दिल्ली से 17 दिसंबर और कामख्या से 20 दिसंबर से चलेगी. ट्रेन के समय में भी बदलाव किया गया है.

इस कारण से अब यह ट्रेन दूसरे दिन भागलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन डिब्रूगड़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल न कहला कर अब कामख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल स्पेशल ट्रेन कहलायेगी.

Indian railway irctc : भागलपुर में अब 10 मिनट के बदले दो मिनट रुकेगी ब्रह्मपुत्र मेल, आने का समय भी बदला 2

बदले हुए समय पर कामख्या से खुलेगी दोपहर 2.35 बजे : कामख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल कामख्या से बदले हुए समय दोपहर 2.35 बजे खुलेगी और भागलपुर दूसरे दिन सुबह 7.28 बजे पहुंचेगी. वर्तमान में डिब्रूगढ़ से यह ट्रेन रात 11.25 बजे खुलती है और कामख्या दोपहर 1.05 बजे पहुंचती है.

भागलपुर में अब 10 मिनट के बदले दो मिनट रुकेगी ट्रेन : डिब्रूगढ़ की जगह कामख्या से अब चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल स्पेशल ट्रेन का भागलपुर में ठहराव की अवधि को भी कम कर दिया गया है. यह ट्रेन निर्धारित समय सुबह 7.28 बजे पहुंचेगी मगर, 10 मिनट की जगह दो मिनट के लिए ही ट्रेन रुकेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version