32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Durga puja: भक्ति व उल्लास में डूबा भागलपुर महाअष्टमी पर मां को खोइचा भरने महिलाओं की उमड़ी भीड़

Durga puja in bhagalpur: भागलपुर में नवमी पर मंगलवार को श्रद्धालुओं द्वारा कन्या पूजन व हवन कराया जायेगा. अष्टमी व्रत का पारण मंगलवार को सूर्योदय के बाद कुंवारी कन्या व ब्राह्मण भोजन के बाद होगा.

भागलपुर: शहर के सभी पूजा स्थानों पर सोमवार को सुबह से ही महिलाओं ने माता दुर्गा का खोइचा भर सुहाग की रक्षा व परिवार कल्याण की कामना की. मध्य रात्रि में विधि-विधान से संधि पूजन कराया गया. भोग का वितरण हुआ, तो कहीं सांस्कृतिक आयोजन कराया गया.

मारवाड़ी पाठशाला परिसर, मुंदीचक गढ़ैया, कचहरी चौक, आदमपुर चौक, दुर्गा बाड़ी, काली बाड़ी, भीखनपुर, मिरजानहाट, अलीगंज, मोहद्दीनगर, हड़ियापट्टी, लहरी टोला, मंदरोजा, गौशाला, जोगसर,उर्दू बाजार, कंपनीबाग, भैरवा तालाब, महाशय ड्योढ़ी, जोगसर, लाजपत पार्क दुर्गा स्थान, हाउसिंग बोर्ड, बरारी, खंजरपुर, सबौर, नाथनगर आदि स्थानों पर सोमवार को महाअष्टमी की धूमधाम से पूजा हुई.

आज नवमी को होगा कन्या पूजन व हवन

शहर में नवमी पर मंगलवार को श्रद्धालुओं द्वारा कन्या पूजन व हवन कराया जायेगा. अष्टमी व्रत का पारण मंगलवार को सूर्योदय के बाद कुंवारी कन्या व ब्राह्मण भोजन के बाद होगा.

ढाक बजाकर माहौल को किया भक्तिमय

दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में पूजन के दौरान कोलकाता व विभिन्न स्थानों के कलाकारों ने ढाक बजा कर माहौल को भक्तिमय कर दिया. मारवाड़ी पाठशाला परिसर में सोमवार को प्रात: अष्टमी पूजा हुई. ढाई बजे भोग लगाया गया. रात्रि में संधि पूजन हुआ, जिसमें 108 दीप प्रज्वलित की गयी. कचहरी चौक पर अष्टमी पूजन हुआ व रात्रि में संधि पूजन हुआ. मुंदीचक में नवमी को ढाई बजे हवन कराया जायेगा व शाम चार बजे कन्याओं का पूजन होगा. आदमपुर चौक स्थित दुर्गा स्थान पर प्रात: नौ बजे महाअष्टमी पूजन हुआ. मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान में सोमवार को महाअष्टमी पूजन हुआ, नवमी को दोपहर में कन्या पूजन होगा, इसके बाद ढाई बजे हवन होगा. रात्रि में माता का जागरण होगा.

मारवाड़ी पाठशाला, कालीबाड़ी-दुर्गाबाड़ी में हजारों हांडी भोग का वितरण

मारवाड़ी पाठशाला परिसर में ढाई बजे माता को भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं में 1000 से अधिक हांडी भोग का वितरण हुआ. कालीबाड़ी में 1100 हांडी में पुलाव का भोग व दुर्गा बाड़ी में 1100 हांडी भोग का वितरण हुआ. अन्य पूजा स्थानों पर खिचड़ी व अन्य व्यंजन का प्रसाद बांटा गया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें